Petrol Diesel Prices : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी नोएडा, गाजियाबाद में आज सीएनजी के रेट घट गए हैं. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट दिख रही है. आज यूपी से बिहार तक तेल सस्ता हो गया है.
नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में तेल और गैस की कीमतों में नरमी का असर घरेलू खुदरा बाजार पर भी दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुवार सुबह सीएनजी सस्ती हो गई, जबकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट आई है. आज यूपी के कई शहरों समेत बिहार में भी तेल के दाम गिरे हैं. इस बीच ग्लोबल मार्केट में क्रूड का भाव फिर 83 डॉलर से नीचे आ गया है.
ये भी पढ़ें:– मुंबई में घटे CNG के दाम, आधी रात से नए रेट लागू, जानें अब कितनी कीमत
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नोएडा में आज पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 96.64 रुपये लीटर हो गया. यहां डीजल भी 26 पैसे गिरा और 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है. पड़ोसी जिले गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर तो डीजल 30 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज भी 29 पैसे सस्ता हुआ और 107.30 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 27 पैसे की गिरावट के साथ 94.09 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
इधर, ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज नरमी दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 82.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज गिरकर 79.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:– ट्रेन में यात्री ले सकेंगे पसंदीदा खाने का मजा, IRCTC और Swiggy ने मिलाया हाथ, 59 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें:– सस्टेनेबल एनर्जी में काम करने वाले इस टेक Startup ने जुटाए ₹35 लाख, जानिए किसने लगाए हैं पैसे और कहां होंगे इस्तेमाल
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.