All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आम चुनाव से पहले उज्ज्वला लाभार्थियों को मिला तोहफा, 31 मार्च 2025 तक बढ़ी LPG सब्सिडी; जानें- पहले से कितनी बढ़ी रकम?

PM Ujjwala Yojana: आम चुनाव से पहले उज्ज्वला लाभार्थियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. इस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

Ujjawala Subsidy Scheme: सरकार ने गुरुवार को उज्ज्वला योजना (Ujjawala Subsidy Scheme) के तहत गरीब महिलाओं को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष यानी 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें:- घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनवाएं PAN Card, वो भी बिल्कुल फ्री, जानें कैसे

बता दें, पिछले साल अक्टूबर में हर साल 12 LPG सिलेंडर भराने तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गयी थी. 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी (Subsidy) चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है.

इस कदम से लगभग 10 करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है. इसपर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

आम चुनावों से पहले यह कदम उठाया गया है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:– Holi Special Trains: होली पर घर जाने की न लें टेंशन, दिल्ली से बिहार तक ये 18 ट्रेनें लगाएंगी 70 फेरे, देखें शेड्यूल

सरकार ने ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) उपलब्ध कराने के लिए गरीब घरों की वयस्क महिलाओं को बिना किसी जमा के LPG कनेक्शन प्रदान करने के लिए मई, 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) शुरू की थी.

लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मुफ्त (Free Gas Connection) उपलब्ध कराये गये लेकिन उन्हें LPG सिलेंडर मार्केट प्राइस पर भरवाने की जरूरत पड़ती है.

सरकार ने ईंधन के दाम बढ़ने पर मई, 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों Ujjawala Subsidy Scheme Beneficiaries) को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी प्रदान की. अक्टूबर, 2023 में इसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया.

सरकार ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले पिछले साल अगस्त के अंत में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की थी. इसके बाद LPG सिलेंडर की कीमत 903 रुपये पर आ गयी.

ये भी पढ़ें:– करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 100 रुपये सस्‍ता हुआ गैस स‍िलेंडर; जान‍िए नया रेट

गौरतलब है कि उज्ज्वला लाभार्थियों (Ujjawala Subsidy Scheme Beneficiaries) के लिए, 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के साथ इसका मूल्य 603 रुपये बैठता है. सब्सिडी का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है.

उज्‍ज्‍वला पंजीकरण के लिए क्‍या डॉक्‍यूमेंट लगेंगे

  • परिवार के सभी सदस्‍यों का आधार कार्ड.
  • एड्रेस प्रूफ के लिए पानी का बिल, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और निवास प्रमाण पत्र.
  • अप्‍लाई करने वाले का जॉब कार्ड.
  • ग्राम प्रधान की ओर से अप्रूवल.
  • बीपीएल कार्ड की फोटो कॉपी.
  • बीपीएल का सर्वे नंबर और मोबाइल नंबर.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top