All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

होली पर रेलवे की सौगत, मुंबई और दिल्‍ली से उत्‍तर प्रदेश के इन शहरों के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें, कर लें सामान पैक

रेलवे ने दिल्‍ली, मुंबई,पुणे से उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिससे शहरों में रह रहे लोग होली का त्‍यौहार अपने परिजनों के साथ मना सकें. ये स्‍पेशल ट्रेनें साप्‍ताहिक होंगी.

Holi Special Trains. भारतीय रेलवे ने होली में गांव-घर जाने वाले लोगों को राहत दी है, दिल्‍ली, मुंबई,पुणे से उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिससे शहरों में रह रहे लोग होली का त्‍यौहार अपने परिजनों के साथ मना सकें. ये स्‍पेशल ट्रेनें साप्‍ताहिक होंगी. यात्री ट्रेनों को शेड्यूल देखकर अभी से टिकट बुक करा लें, जिससे त्‍यौहार में सुविधाजनक यात्रा कर सकें.

ये भी पढ़ें:- आम चुनाव से पहले उज्ज्वला लाभार्थियों को मिला तोहफा, 31 मार्च 2025 तक बढ़ी LPG सब्सिडी; जानें- पहले से कितनी बढ़ी रकम?

भारतीय रेलवे के अनुसार मुंबई से गोरखपुर के लिए (साप्ताहिक ) ट्रेन नंबर 01123 लोकमान्य तिलक (ट.)- गोरखपुर, ट्रेन नंबर 01124 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक (ट.) को चलेगी जो भोपाल, कानपुर, लखनऊ,गोंडा होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन का संचालन लोकमान्य तिलक (ट.) से- (शुक्रवार)-15 मार्च , 22 मार्च एवं 29 मार्च और गोरखपुर से – (शनिवार)-16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च को होगा.
यहां के लिए दूसरी साप्ताहिक ट्रेन नंबर मार्च 01103, छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) –गोरखपुर, ट्रेन नंबर 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज का संचालन होगा. संचालन के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) से – (गुरुवार) – 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च, गोरखपुर से- (शनिवार)- 16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च को चलेगी.

दिल्‍ली से गोरखपुर,बस्‍ती के लिए स्‍पेशल ट्रेनें

गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर ट्रेन नंबर 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन 24 एवं 31 मार्च को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 08.10 बजे तथा गाजियाबाद से 11.10 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.45 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्री में 05024 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.05 बजे, मुरादाबाद से 19.05 बजे, बरेली जं0 से 21.05 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 से 00.15 बजे, बुढ़वल से 03.35 बजे, गोण्डा से 04.30 बजे, बस्ती से 06.05 बजे तथा खलीलाबाद से 06.37 बजे छूटकर गोरखपुर से 07.30 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:- घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनवाएं PAN Card, वो भी बिल्कुल फ्री, जानें कैसे

पुणे से बिहार के लिए

पुणे से बिहार के दानापुर के लिए 01105/01106 पुणे – दानापुर -पुणे साप्ताहिक चलेगी. ट्रेन पुणे से चलकर अहमदनगर, भुसावल,जबलपुर, मानिकपुर,प्रयागराज, दीनदायल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा दानापुर जाएगी. संचालन के दिन पुणे से- (रविवार- 17 मार्च एवं 24. मार्च और दानापुर से- (सोमवार)- 18 मार्च एवं 25 मार्च को चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 01037/01038 पुणे -कानपुर सेन्ट्रल -पुणे (साप्ताहिक)
01037 पुणे -कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट, 01038 कानपुर सेन्ट्रल -पुणे का संचालन किया जाएगा. ट्रेन पुणे से – (बुधवार ) – 20 मार्च एवं 27 मार्च, कानपुर सेन्ट्रल (गुरुवार ) 21 मार्च एवं 28 मार्च को चलेगी.

टनकपुर-मदार जंक्‍शन से स्‍पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबर 05097 टनकपुर-मदार जं0 होली स्‍पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च को तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नानकसर से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा जं0 से 11.35 बजे तथा किशनगढ़ से 12.22 बजे छूटकर मदार जं0 13.00 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:– Holi Special Trains: होली पर घर जाने की न लें टेंशन, दिल्ली से बिहार तक ये 18 ट्रेनें लगाएंगी 70 फेरे, देखें शेड्यूल

वापसी यात्रा में 05098 मदार जं0-टनकपुर होली विशेष गाड़ी 23 से 30 मार्च,2024 तक प्रत्येक शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को मदार जं0 16.50 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जं0 से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नानकसर से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 21.57 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी ।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top