कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में करंट के चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए हैं. इस हादसे में तीन बच्चों की हालत नाजुक है.
ये भी पढ़ें– देश के बड़े सरकारी बैंक पर CBI ने की छापेमारी, एकसाथ 62 ठिकानों पर रेड, क्या है मामला?
Rajasthan News: शुक्रवार (8 मार्च) को राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसके चलते 14 बच्चे करेंट की चपेट में आकर झुलस गए.
घायल बच्चों से मिलने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे. साथ ही ये जानकारी मिली है कि आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाएगा. इसके अलावा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी हादसे के स्थान पर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें– सरकार की इस योजना से किसान कर सकते हैं 600000 रुपये तक बचत, नहीं लिया लाभ तो तत्काल करें अप्लाई
Source :