अगले वित्त वर्ष के लिए छोटी बचत योजनाओं के लिए सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरी तिमाही के लिए सरकार फिर से फैसला लेगी.
1 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके साथ, 30 जून, 2024 तक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:– वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, FD पर पाएं 9.25% तगड़ा ब्याज, यह बैंक दे रहा है ऑफर
अधिसूचना में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें, 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होकर 30 जून, 2024 को समाप्त होंगी, चौथी तिमाही (1 जनवरी, 2024) के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी.
ये योजनाएं मासिक, तिमाही या सालाना तौर पर संयोजित नियमित अंतराल पर गारंटीड रिटर्न प्रदान करती हैं, जैसा भी मामला हो. ये टूल्स ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स को पूरा करते हैं और गारंटीड लेकिन कम रिटर्न और 6-8% के बीच का ऑफर करते हैं.
ये भी पढ़ें:– Joint Home Loan : ज्यादा कर्ज, कम ब्याज और भारी टैक्स छूट, जानिए पत्नी के साथ ज्वाइंट होम लोन लेने के सभी फायदे
स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर सभी ब्याज दरें निम्न प्रकार हैं:
सुकन्या समृद्धि खाता योजना
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख का निवेश करके यह खाता खोला जा सकता है. 1 जनवरी, 2024 से ब्याज दर 8.2% सालाना है, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर दर 7.1% बनी हुई है.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. ब्याज दर 7.1% प्रति वर्ष है जो वार्षिक रूप से संयोजित होती है. बचत जमा पर भी ब्याज दरें 4% पर स्थिर रखी गई हैं.
ये भी पढ़ें:– SBI की इस शानदार स्कीम में निवेश की खत्म हो रही डेडलाइन…बचे हैं केवल इतने दिन
किसान विकास पत्र (KVP)
कोई न्यूनतम 1,000 रुपये और 100 रुपये के गुणक में निवेश कर सकता है, जबकि कोई अधिकतम सीमा नहीं है. प्रस्तावित ब्याज दर 7.5% सालाना है, और निवेश 115 महीनों में मैच्योर होगा.
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)
1,000 रुपये जमा करके यह अकाउंट जा सकता है जबकि अधिकतम सीमा 30 लाख रुपये है. वर्तमान में, मिलने वाली ब्याज दर 8.2% है.
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)
कोई व्यक्ति न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश करके अकाउंट खोल सकता है जबकि अधिकतम कोई सीमा नहीं है. ब्याज दर 7.7% सालाना है, लेकिन मैच्योरिटी पर देय है. चालू तिमाही की तरह, मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर निवेशकों के लिए 7.4% अर्जित करेगी.
ये भी पढ़ें:– SSY Scheme: बेटी के लिए करें बस ये एक काम… खाते में आ जाएंगे 70 लाख रुपये, बोलेगी- ‘थैंक्यू पापा…’
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र
कोई भी महिला न्यूनतम 1,000 रुपये और 100 रुपये के गुणक में जमा कर सकता है. ब्याज दर 7.5% सालाना होगी.
डाकघर सावधि जमा खाता
- 1,000 रुपये जमा करके और 100 रुपये के गुणक में जमा करके यह अकाउंट खोला जा सकता है. कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- वर्षीय सावधि जमा: ये जमा 6.9% की दर से ब्याज प्रदान करते हैं.
- वर्षीय सावधि जमा: ब्याज दर 7% है.
- वर्षीय सावधि जमा: ब्याज दर 7.1% है.
- वर्षीय सावधि जमा: प्रस्तावित ब्याज दर 7.5% है.
सालाना आवर्ती जमा योजना
इसे 100 रुपये प्रति माह या 10 रुपये के गुणक में कोई भी राशि जमा करके खोला जा सकता है. 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच दिया जाने वाला ब्याज 6.7% प्रति वर्ष है और यह तिमाही आधार पर संयोजित होता है.
गौरतलब है कि सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2022 से बेंचमार्क उधार दर 2.5% बढ़ाकर 6.5% कर दी है, जिससे बैंकों को जमा पर ब्याज दरें भी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है. आरबीआई ने पिछली पांच मौद्रिक नीति बैठकों में नीतिगत दर पर यथास्थिति को बनाए रखा है.