All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

टैक्स में मिसमैच होने पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से भेजा रहा है ईमेल और SMS, क्या आपको भी मिला?

income tax

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन टैक्सपेयर्स को उन टैक्सपेयर्स को Email या SMS के जरिए सूचना भेज रहा है जिनका करेंट फाइनेंशियल ईयर के दौरान टैक्स पेमेंट या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में मिसमैच है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन टैक्सपेयर्स को ईमेल और SMS भेजना शुरू कर दिया है, जिनका चालू वित्त वर्ष के दौरान दिया गया टैक्स उनके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के अनुरूप नहीं है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रविवार को यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंHoli पर रेलवे चला रही है 112 स्पेशल ट्रेनें, मुंबई, बनारस, कानपुर या प्रयागराज सभी के लिए मिलेगी कंफर्म टिकट

विभाग एक E-Campaign चला रहा है. इसका मकसद ऐसे व्यक्तियों/इकाइयों को महत्वपूर्ण फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के बारे में ईमेल (आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अग्रिम कर ई-अभियान-महत्वपूर्ण लेनदेन के रूप में चिह्नित) और SMS के माध्यम से सूचित करना है, और उनसे अपने एडवांस टैक्स की गणना करने, टैक्स लायबिलिटी सही से भरने और बकाया एडवांस टैक्स 15 मार्च या उससे पहले जमा करने का आग्रह करना है.

एक बयान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान व्यक्तियों/इकाइयों द्वारा किए गए विशिष्ट फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर कुछ जानकारी प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें– RBI Credit Cards Rule: क्रेडिट कार्ड पर RBI का नया नियम, अपनी मर्जी का पेमेंट नेटवर्क चुनने की आजादी

CBDT ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक पेमेंट किए गए करों के विश्लेषण के आधार पर, विभाग ने ऐसे व्यक्तियों/इकाइयों की पहचान की है जिनके वित्त वर्ष 2023-24 (AY2024-25) के लिए टैक्स का भुगतान उनके द्वारा किए गए फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के अनुरूप नहीं है.

इसमें कहा गया कि यह टैक्सपेयर्स के लिए कांप्लायंस को सुगम बनाने और टैक्सपेयर सर्विसेज को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में विभाग की एक और पहल है.

ये भी पढ़ें– Gratuity Rules: केंद्र सरकार ने बदल दिया ग्रेच्युटी का नियम, अब से कर्मचारियों को मिलेगा ज्यादा फायदा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट विभिन्न स्रोतों से करदाताओं के निर्दिष्ट फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त करता है.

बता दें, इनकम टैक्स विभाग ने 4 मार्च 2024 को एक प्रेस नोट के जरिए यह बताया था कि निर्धारण वर्ष 2021-22 (FY2020-21) के लिए फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के कुछ मामलों में, निर्दिष्ट वित्तीय ट्रांजैक्शन की जानकारी के साथ ITR में दायर की गई जानकारी के बीच एक ‘मिसमैच’ की पहचान की गई है. ऐसे मामलों में जहां निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए ITR फाइल नहीं किया गया है और, विभाग के पास निर्दिष्ट हायर वैल्यू के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की जानकारी है, उसकी भी जांच की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri : रेलवे में 9 हजार से ज्यादा टेक्निशियन पदों के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

इसके पूर्व 26 फरवरी, 2024 को एक प्रेस नोट में इनकम टैक्स विभाग ने कहा था कि वर्तमान में, वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 से संबंधित जानकारी मिसमैच अनुपालन पोर्टल पर प्रदर्शित की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top