पोको का नया फोन आज बाज़ार में एंट्री करने के लिए तैयार है. फोन में 12 जीबी रैम मिलने की बात सामने आई है. बाकी इसके कैमरे और बाकी फीचर की डिटेल का भी हिंट मिल गया है.
पोको X6 Neo आज (13 मार्च) लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग से पहले फोन की माइक्रोसाइट को फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है, जहां से फोन के डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में पता चलता है. फोन को लेकर हिंट मिला है कि ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है. ये 12GB रैम और ये 256GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर पर काम करेगा. कंपनी के मुताबिक पोको X6 Neo में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें– 5G Smartphone Under 10k: Nokia लाया 10 हजार रुपये वाला 5जी फोन, मिलती है 5000mAh बैटरी
कंपनी ने बताया है कि फोन में पतला बेज़ल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और मिनिमल बेज़ेल्स के साथ AMOLED डिस्प्ले होगा. फोन की स्क्रीन 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी और इसे गोरिल्ला ग्लास 5 सिक्योरिटी प्रोटेक्शन मिलती है. सेल्फी के लिए फोन में होल पंच कटआउट मिलेगा.
पोको के आने वाले फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 3x सेंसर ज़ूम के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी रियर कैमरा होगा.
ये भी पढ़ें– OnePlus ला रहा नया मिड-रेंज Smartphone, कंपनी ने बता दी लॉन्च डेट; फीचर्स भी आए सामने
पोको X6 नियो के मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट पर चलने की पुष्टि की गई है, और इसे दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 8GB + 128 और 12GB + 256GB में पेश किया जाएगा. फोन को वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए ऑनबोर्ड मेमोरी को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– रेडमी, रियलमी के होश उड़ाने आज आ रहा है iQOO का नया 5G फोन, मिलेगा पावरफुल कैमरा, दमदार बैटरी
ऐसा कहा जा रहा है कि फोन 7.69mm पतली बॉडी के साथ आएगा. कीमत की बात करें तो सबसे पहले ये बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि पोको ये नया फोन रेडमी नोट 13R Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा जिसे पिछले साल चीन में पेश किया गया था. फोन की शुरआती कीमत CNY 1,999 (23,000 रुपये) रखी गई थी. इसलिए आने वाले पोको फोन की कीमत भी इसी रेंज में आ सकती है.