All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Honey Singh Birthday: मानसिक बीमारी के शिकार हुए थे हनी, जानें क्यों डूबा चमकता सितारा?

YoYo Honey Singh Birthday: बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.

YoYo Honey Singh Birthday: पंजाबी और बॉलीवुड में अपने रैपिंग और अपने गानें से हर किसी का दिल जितने वाले हनी सिंह (Yo-Yo Honey Singh) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. एक दौर था जब सॉन्ग को हर उम्र के लोगों ने पसंद किया. यो यो हनी सिंह… वो नाम है, जिसने भारत में रैप म्यूजिक को फ्रंट लाइन इंडस्ट्री में लाकर खड़ा कर दिया. . बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री को असल में रैपिंग से इंट्रोड्यूस कराने का क्रेडिट हनी सिंह को ही दिया जाता है. हनी सिंह ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. आज हनी सिंह अपना 41वां जन्मदिन (Yo Yo Honey Singh Birthday) मना रहे हैं. हनी सिंह के गानों पर सभी थिरकते थे लेकिन जब वो काफी समय तक इंडस्ट्री से दूर रहे तो उनके बाद कई रैपर्स ने जगह बना ली थी. हालांकि वो लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें वो ब्रेक नहीं मिल रहा है जिसकी उन्हें उम्मीद थी. ऐसे में आइए जानते हैं सिंगर के बारे में किछ खास बातें.

ये भी पढ़ेंरणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ से करीना कपूर का पत्ता हुआ साफ! ये एक्ट्रेस आएंगी नजर, कियारा आडवाणी को देंगी टक्कर

हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह हैं

हनी का जन्म 15 मार्च 1983 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह हैं.. हनी ने ये नाम म्यूजिक इंडस्ट्री में आने के बाद रखा था और आज के दौर में वो एकबेहतरीन सिंगर, रैपर, म्यूजिक प्रोड्यूसर के साथ एक्टर भी हैं. वह पंजाबी फिल्मों से एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. हनी सिंह सिंगर बनने से पहले रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट और भांगड़ा प्रोड्यूसर रह चुके है. बता दें कि उन्होंने ‘शकल पे मत जा’ से डेब्यू किया, ये गाना उस वक्त काफी हिट हुआ था.

लंदन से दिल्ली तक का सफर

दिल्ली से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद हनी सिंह ने संगीत की पढ़ाई करने के लिए लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज कैम्ब्रिज में जाने का फैसला किया था. इसके बाद वो काम की तलाश के बाद वो इंग्लैंड से भटकते हुए दिल्ली में एक रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचे और इस दौरान वो पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती से हुई और इस दौरान अशोक अपनी एक एलबम के लिए काम कर रहे थे तो उन्हें हनी सिंह सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं, हालांकि उन्हें ये गाना पसंद नहीं आया. लेकिन 6 महीने बाद अशोक मस्ती हनी सिंह की तलाश कर रहे थे. क्योंकि उनका गाना अशोक के प्रोड्यूसर के बेटे को पसंद आया था. इसके बाज उन्हें धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हुआ और उन्हें असली पहचान साल 2011 में आई उनकी एलबम इंटरनेशल विलेजर से मिली.

ये भी पढ़ें – Kiran Rao की ‘लापता लेडीज’ देख Salman Khan ने बांधें तारीफों के पुल, बोले- ‘कब काम करोगी मेरे साथ…’

करियर के टॉप पर हुए गायब

हनी सिंह ने ?हाय मेरा दिल?, ?चार बोतल वोडका?, ?ब्रेकअप पार्टी?, ?ब्लू आईज? जैसे कई गाने गाए थे. हनी सिंह जब अपने करियर के टॉप पर थे तभी अचानक गायब हो गए थे. ऐसे में मीडिया में खबरें आई कि वो ड्रग्स के नसे में आ गए तो किसी ने शराब को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि वो इस दौरान बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हो गए थे और कई सारे डॉक्टरों से मिले के बाद वो करीब 1 साल बाद ठीक हुए और फिर उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top