All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

बॉडी में इस विटामिन का हाई लेवल बढ़ा सकता है Heart Disease का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

Causes Of Heart Disease: वैसे तो हार्ट डिजीज के खतरे के दायरे में है. लेकिन कुछ लोगों को इसका खतरा दूसरे लोगों की अपेक्षा में कई गुना अधिक होता है. इसके कई कारणों में से एक बॉडी में नियासिन का हाई लेवल भी शामिल है.

वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, 2021 में दुनिया भर में हार्ट डिजीज के कारण लगभग 20.5 मिलियन मौतें हुई हैं. जिसके बाद दिल की बीमारी तीसरी सबसे बड़े मौत के कारणों में शामिल हो गयी है. अब तक हार्ट को बीमारी के चपेट में लाने वाले कारणों में जेंडर, फैमिली हिस्ट्री, मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, स्मोकिंग, अनहेल्दी लाइफस्टाइल जिम्मेदारी थी. लेकिन हाल ही में एक ऐसे विटामिन का पता चला है जिसका हाई लेवल हार्ट डिजीज के जोखिम को कई गुना तक बढ़ा देता है.

ये भी पढ़ें- भर भर के खाते हैं विटामिन D, मल्‍टी-विटामिन की गोलियां, असर जानकर उड़ जाएंगे होश

नेचरल मेडिसिन में प्रकाशित क्लीवलैंड क्लिनिक लर्नर रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन के साथ हार्ट डिजीज के लिए संभावित रूप से परिवर्तनीय जोखिम कारकों का पता लगाया है. इसमें शरीर में नियासिन विटामिन बी3 का हाई लेवल दिल को बीमारियों की चपेट में लाने के लिए जिम्मेदार पाया गया है.

स्टडी में ऐसे हुआ खुलासा

स्टडी के लिए, 1,100 से अधिक लोगों को ऑब्जर्व किया गया. जिसमें वैज्ञानिकों ने दो अणुओं, 2पीवाई और 4पीवाई की पहचान की. ये दोनों तब उत्पन्न होते हैं जब शरीर अतिरिक्त नियासिन को तोड़ता है. शोधकर्ताओं ने दो अन्य समूहों, एक अमेरिकी और एक यूरोपीय, में 2पीवाई और 4पीवाई के स्तरों की जांच की, जिसमें कुल 3,000 से अधिक लोग शामिल थे. उन्होंने पुष्टि की कि 2PY या 4PY स्तर वाले लोगों में अगले तीन वर्षों में कार्डियक डिजीज होने का खतरा 1.6-2 गुना ज्यादा था.

ये भी पढ़ें- लंबे समय तक बैठे रहने से सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान, ऑफिस वर्कर्स के लिए जरूरी हेल्थ टिप्स

विटामिन बी 3 और दिल का पुराना रिश्ता है

नियासिन सप्लीमेंटेशन का उपयोग हाइपरलिपिडेमिया के इलाज के लिए किया जाता है, क्योंकि यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. यहां तक की हाई डोज नियासिन (1,500-2,000 मिलीग्राम/दिन) भी कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली पहली दवाओं में से एक थी.

ये भी पढ़ें- World Kidney Day: क्रोनिक किडनी डिजीज के साथ जी रही देश की 17% आबादी, जान लें Kidney को हेल्दी रखने के उपाय

कैसे पहचानें विटामिन बी 3 टॉक्सिसिटी

हार्वर्ड के अनुसार, बॉडी में विटामिन बी 3 की मात्रा ज्यादा होने पर चक्कर, लो ब्लड शुगर, थकान, सिरदर्द, पेट खराब, मतली, धुंधला नजर आना, लिवर में सूजन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.

क्या खाने से बढ़ता है बी 3 का लेवल
 

विटामिन बी 3 का लेवल कभी भी इसके नेचुरल सोर्स के कारण नहीं बढ़ता है. लेकिन यदि आप इसका सप्लीमेंट खाते हैं तो बॉडी में मात्रा जरूरत से ज्यादा हो सकती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top