All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SSC Vacancy 2024: SI समेत 2049 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 18 मार्च तक करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दी है. जिन लोगों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर लें.

ये भी पढ़ें– Indian Railways Train Cancelled: साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, रेलवे ट्रैफिक बाधित, 6 ट्रेनें कैंसिल

आवेदन की आखिरी तारीख को 27 मार्च तक बढ़ाई गई है. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 30 मार्च 2024 से 1 अप्रैल 2024 के बीच कर सकेंगे. एसएससी के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में से रिक्त 2049 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के आवेदन 26 फरवरी 2024 से शुरू हुए थे, खाली पदों में सब इंस्पेक्टर फिंग फ्रिंट (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, गृह मंत्रालय) के 20 पद भी शामिल हैं. भर्ती से जुड़ा कोई भी सवाल हेल्पलाइन नंबर 18003093063 पर कॉल कर पूछ सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Car Loan Tips: लोन पर कार खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान, जानें यहां

शैक्षणिक योग्यता

कुछ पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है. कुछ के लिए 12वीं पास और कुछ के लिए ग्रेजुएशन व इससे ऊपर की योग्यता तय की गई है. योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

आयु सीमा की बात करें तो अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गई है. 18 वर्ष से 42 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें– EPF अकाउंट में मेंबर्स अपनी प्रोफाइल में कितनी बार कर सकते हैं बदलाव, जानें- यहां

आवेदन फीस

आवेदन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top