सरकारी तेल कंपनियों से 24 मार्च 2024 रविवार के लिए पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। मालूम हो कि लगभग एक साल बाद फ्यूल की कीमतों में बड़ा बदलाव किया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 से बदले देशभर के लिए पेट्रोल और डीजल को सस्ता कर दिया गया है। इसी कड़ी में आपके शहर के लिए पेट्रोल- डीजल के लेटेस्ट रेट्स अपडेट हो गए हैं।
ये भी पढ़ें– Amul ने पहली बार रखा इंटरनेशनल मार्केट में कदम, अमेरिका चखेगा ‘भारत का स्वाद’
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने देश के घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल- डीजल की कीमत अपडेट कर दी हैं। अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो फ्यूल के लेटेस्ट रेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है।
मालूम हो कि देश भर में लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी हुए हैं। फ्यूल की कीमत पहले के मुकाबले अब कम हो गई है।
ये भी पढ़ें– जनता को ‘रुला’ नहीं सकेगा प्याज! सरकार ने बढ़ा दिया प्रतिबंध का समय, अगले आदेश तक लगी रहेगी रोक
आज (24 मार्च 2024) इस कीमत पर बिकेगा फ्यूल
चार महानगरों में फ्यूल की कीमत
- राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें– Crorepati Tips: करोड़पति बनना चाहते हैं तो इन 5 पेड़ों की खेती में हाथ आजमाएं
अन्य शहरों में फ्यूल की कीमत
नोएडा:पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम:पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु:पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़:पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद:पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर