Sarkari Naukri 2024: यूपी समेत कई राज्यों में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है. पुलिस में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए साल 2024 में सुनहरा अवसर है. इसी बीच हरियाणा में भी पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें:- Holi के बाद विदेश घूमने का है प्लान तो Online करें Passport के लिए अप्लाई, महज 10 मिनट का है प्रोसेस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 22 मार्च 2024 थी. इसे बढ़ाकर 28 मार्च 2024 कर दिया गया है . इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड ने आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए भी करेक्शन विंडो खोल दिया है. करेक्शन करने की आखिरी तारीख भी 28 मार्च 2024 है.
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ-साथ दसवीं में हिंदी या संस्कृत विषय होना चाहिए.
उम्र सीमा क्या है
अप्लाई करने के लिए 1 फरवरी 2024 के मुताबिक, उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. इससे ज्यादा या कम होने की स्थिति में आवेदन वैलिड नहीं माना जाएगा. सरकार ने भर्ती में देरी व कोरोना के चलते आयु में 3 साल की छूट भी दी है. हरियाणा के मूल निवासी को आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. एज में छूट मिलने के बाद अब 28 वर्ष तक के अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- होली में नोटों पर लग जाए रंग तो क्या करें, जानिए कलर नोट को लेकर क्या है RBI के नियम
भर्ती प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसमें पास उम्मीदवारों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा.
अप्लाई करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक – Click Here
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
ये भी पढ़ें:- Credit Card New Rules: बैंक कस्टमर्स को मिलेगी बड़ी राहत, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव, जानें- क्या मिलेगा फायदा?
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.