SRM Contractors IPO: SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 200 से 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है.
ये भी पढ़ें– होली के बाद खुलने वाला है इस कंपनी का IPO; खाते में तैयार रखें पैसा, इतना है प्राइस बैंड
SRM Contractors IPO: SRM कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह IPO 28 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO का प्राइस बैंड 200 रुपये से 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है.
मेनबोर्ड IPO का लक्ष्य नए शेयर जारी करके 130.20 करोड़ जुटाना है. SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO पहले ही एंकर निवेशकों से 39.06 करोड़ जुटा चुका है. इस बीच ग्रे मार्केट में SRM कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड के शेयरों में मजबूती आई है. शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का शेयर आज ग्रे मार्केट में 67 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO सब्सक्रिप्शन स्थिति
बोली लगाने के पहले दिन सुबह 10:33 बजे तक, पब्लिक इश्यू को 0.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि इसका रीटेल हिस्सा 0.50 गुना बुक किया गया था. प्रारंभिक ऑफर का NII भाग 0.43 गुना बुक किया गया है.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO GMP: कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 67 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. इसके पूर्व यह 52 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था.
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: आ रहे 13 आईपीओ, मार्केट में अगले हफ्ते रहेगी बड़ी हलचल
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO प्राइस बैंड: मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने बुक बिल्ड इश्यू की कीमत 200 से 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO सब्सक्रिप्शन: यह इश्यू 26 से 28 मार्च 2024 तक खुला रहेगा.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO साइज: मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का लक्ष्य अपने IPO से 130.20 करोड़ जुटाने का है.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO लॉट साइज: मेनबोर्ड IPO के एक लॉट में कंपनी के 70 शेयर शामिल होते हैं.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO आवंटन तारीख: शेयर आवंटन की अस्थायी तारीख 1 अप्रैल 2024 यानी अगले सप्ताह सोमवार को है.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO रजिस्ट्रार: बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इस सार्वजनिक निर्गम के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO लिस्टिंग: बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें– इस कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 290% रिटर्न, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स IPO लिस्टिंग की तारीख: शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 3 अप्रैल 2024 यानी अगले हफ्ते बुधवार को है.