All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Toll Charge Hike: 1 अप्रैल से एक्सप्रेसवे पर टोल चार्ज में होगी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, यहां चेक करें रूट चार्ज लिस्ट

toll-plaza

Toll Charge Hike: NHAI ने 1 अप्रैल से एक्सप्रेसवे पर टोल चार्ज में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है. 31 मार्च आधी रात के बाद टोल पर वसूले जाने वाले चार्ज में 5% की बढ़ोतरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP और बीजेपी में संग्राम, 3 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, ट्रैफिक एडवायजरी जारी

Toll Charge Hike: 1 अप्रैल से वेहिकल ओनर्स के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा. NHAI 31 मार्च की आधी रात से टोल चार्ज में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा. NHAI की ओर से नई टोल दरें निर्धारित करने का काम शुरू हो गया है. होली के बाद टोल चार्ज की नई दरें तय कर सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी.

नई दरें प्रभावी होने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले लाखों वाहन चालकों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा.

निजी कंपनी के पास है मेंटीनेंस की जिम्मेदारी

NHAI ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत अन्य एक्सप्रेसवे पर टोल चार्ज वसूली और रखरखाव की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी है. NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि इन कंपनियों के कांट्रैक्ट के मुताबिक, हर साल एक निश्चित राशि से टोल दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत ज्यादातर टोल सड़कों पर टोल दरों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी लागू की जाएगी.

पूर्णांक में होगी टोल चार्ज में वृद्धि

कुछ जगहों पर टोल चार्ज पांच फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है. दरअसल, अगर पांच प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद टोल चार्ज 63, 64 रुपये या 89, 54 रुपये होगा, तो ऐसी राशि पूर्णांक में बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें– PM Modi’s Bhutan Visit: भूटान नरेश ने जीता दिल, प्रधानमंत्री को प्लेन तक आए छोड़ने, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

यानी टोल चार्ज 64 रुपये की जगह 65 रुपये, 89 रुपये की जगह 90 रुपये या इसी तरह की राशि, जो दो-तीन रुपये अधिक हो सकती है, निर्धारित की जा सकती है. इसी प्रकार यदि किसी यात्रा के लिए निर्धारित राशि 81, 51 या इसके समान है तो उसे घटाकर पूर्णांक राशि तय की जा सकती है.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वर्तमान टोल दरें

स्थानटोल चार्ज
दुहाई से डासना15 रुपये
दुहाई से बागपत 60 रुपये
डासना से बागपत75 रुपये

ये भी पढ़ें– Delhi Metro Timings On Holi : होली पर मेट्रो से जाने का प्लान तो जान लीजिए कब से शुरू होगी सर्विस? DMRC ने बताया टाइम

हल्के वाणिज्यिक वाहन

मेरठ से सराय काले खां160 रुपये 250 रुपये
मेरठ से इंदिरापुरम110 रुपये 175 रुपये
मेरठ से डूंडाहेड़ा85 रुपये 140 रुपये
मेरठ से डासना70 रुपये 115 रुपये
मेरठ से डूंडाहेड़ा85 रुपये 140 रुपये
मेरठ से डासना70 रुपये 115 रुपये
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top