Gold Silver Price Today: विदेशी बाजारों में भी दोनों के रेट्स में ऊपरी स्तरों से बिकवाली है. हालांकि, अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी से कल तेजी देखने को मिली थी. फिलहाल लाल निशान में ट्रेड कर रहे.
Gold Silver Price Today:बुलियन मार्केट में नए ऑल टाइम हाई के बाद लगातार करेक्शन देखने को मिल रहा. MCX पर बुधवार को भी सोने और चांदी के रेट्स हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे. विदेशी बाजारों में भी दोनों के रेट्स में ऊपरी स्तरों से बिकवाली है. हालांकि, अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी से कल तेजी देखने को मिली थी. फिलहाल लाल निशान में ट्रेड कर रहे.
ये भी पढ़ें:- Dell ने हजारों कर्मचारियों की कर दी छुट्टी, वर्क फ्राॅम होम को किया कैंसिल, छंटनी के बताई ये वजह
घरेलू बाजार में सोने का रेट
विदेशी बाजारों की ही तरह घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी के भाव दायरे में कारोबार कर रहे. MCX पर सोने का भाव 14 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 66100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा. चांदी भी करीब 140 रुपए गिर गई है. MCX पर 1 किलोग्राम चांदी 74380 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रही.
ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या हैं ताज़ा रेट
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के रेट्स में ऊपरी स्तरों से करेक्शन देखने को मिल रहा. कॉमैक्स पर सोने का रेट 2200 डॉलर प्रति ऑन्स के पास पहुंच गया है. चांदी भी हल्की गिरावट के साथ 24.58 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही.
ये भी पढ़ें:- Adani Ports: अडानी पोर्ट्स ने खरीदा एक और बंदरगाह, शेयर पर रहेगा फोकस
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज किया गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोने का भाव 100 रुपए गिरकर 66,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके अलावा चांदी भी 250 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट दर्ज की गई. 1 किलोग्राम चांदी का भाव 77,500 रुपए पर आ गई.