All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock market holiday today: आज गुड फ्राइडे पर BSE और NSE रहेंगे बंद, कमोडिटी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

BSE and NSE Shut Today: आज 29 मार्च को गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे. आज शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.

BSE, NSE Shut Today: आज 29 मार्च को गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे. आज शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. डेरिवेटिव, इक्विटीज, SLBs और करंसी डेरिवेटिव्स के साथ ही कमोडिटी डेरिवेटिव्स में भी आज कारोबार नहीं होगा. बाजार अब सोमवार यानी 1 अप्रैल 2024 को सामान्य काम काज के लिए खुलेंगे. इसके पहले 28 मार्च को बाजार में जोरदार तेजी रही थी. 

ये भी पढ़ें– पैसे का कर लीजिए इंतजाम! आने वाले हैं टाटा के कई बड़े IPO, निवेश का मिलेगा मौका, जानिए डिटेल

655 अंक बढ़कर बंद हुआ था बाजार

गुरूवार 28 मार्च को मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली थी. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली रही. सेंसेक्स में 655 अंकों की बढ़त रही है और यह 73651 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 203 अंक बढ़कर 22327 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी पर सिर्फ मीडिया इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, SBI, TATASTEEL शामिल रहे तो टॉप लूजर्स में TECHM, AXISBANK, RELIANCE शामिल रहे.

ये भी पढ़ें– SRM Contractors IPO में आज पैसा लगाने का आखिरी मौका, अब तक करीब 27 गुना भरा

फाइनेंशियल सेक्टर में जोरदार खरीदारी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा हाल ही में अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIFs) में लेंडर इन्वेस्टमेंट के लिए नियमों में ढील दिए जाने के बाद 28 मार्च को बैंक व फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को दिसंबर में लाए गए मानदंडों में ढील दी, जिसके तहत मैनडेट लेंडर्स को हायर प्रोविजंस को अलग रखना होगा, अगर वे अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंडों में खरीदारी करते हैं, जो बदले में लेंडर्स के बॉरोअर्स में निवेश करते हैं. 

ये भी पढ़ें– SBI Cards Dividend: एसबीआई कार्ड्स देने जा रही डिविडेंड, 17 अप्रैल तक करेगी पेमेंट

कैसा रहा वित्‍त वर्ष 2024 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च, विनोद नैयर का कहना है कि FY24 भारतीय बाजार के लिए बेहतर साबित हुआ है. इस दौरान लार्ज कैप ने 33 फीसदी का रिटर्न दर्ज किया, मिडकैप में 56 फीसदी और स्मॉल कैप में 63 फीसदी मजबूती आई. FY24 के दौरान भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर अनुमान बेहतर रहे.  इस साल QoQ आधार पर इंडियन जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.4% से बढ़ाकर 7.3% कर दिया गया था. कॉर्पोरेट अर्निंग बेहतर रही. प्रत्यक्ष निवेश के साथ-साथ म्‍यूचुअल फंड के माध्यम से निवेश द्वारा समर्थित रिटेल फ्लो मजबूत रही. एफआईआई भी अब नेट बायर्स दिख रहे हैं, जो भारतकी इकोनॉमिक ग्रोथ से उत्साहित हैं. अन्य उभरते बाजार मंदी का सामना कर रहे हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top