Bank Holidays In April 2024: चैत्र नवरात्र, तेलुगू नव वर्ष और ईद की वजह से इस हफ्ते बैकों में कई दिनों का लगातार अवकाश रहेगा. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी.
Bank Holidays In April 2024: इस हफ्ते बैंकों में पांच दिनों का अवकाश रहेगा. बैंकों में इतनी छुट्टियों की वजह से ग्राहकों को परेशानी हो सकती है. कई राज्यों में छुट्टियां इस हफ्ते तक भी बढ़ जाती हैं, जिसमें सोमवार और मंगलवार को भी छुट्टियां रहेंगी.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत सभी राष्ट्रीय बैंकों में 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, उगाड़ी और तेलुगु नव वर्ष के लिए, 10 अप्रैल को बोहाग बिहू और ईद के लिए, 11 अप्रैल को ईद के लिए, 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार और 14 अप्रैल को रविवार है. इस तरह से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. लेकिन यह सभी राज्यों में एक साथ नहीं होगा.
कुल मिलाकर, अप्रैल 2024 में बैंकों में कुल 12 दिनों का अवकाश रहने वाला है. ये पब्लिक छुट्टियों, रीजनल छुट्टियों, शनिवार और रविवार जैसे कारणों से भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक राज्य में अवकाश अलग-अलग होगा.
बता दें, छुट्टियों का कैलेंडर RBI और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय किया जाता है. बैंकों की रीजनल छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लोकल रीति-रिवाजों के आधार पर अलग-अलग होती हैं.
ये भी पढ़ें– घर बैठे बनवाएं कागज वाले Aadhaar को PVC कार्ड, 5 मिनट का है पूरा प्रोसेस
अप्रैल 2024 में अन्य बैंक छुट्टियों की पूरी सूची नीचे दी गई है-
- 5 अप्रैल को बैंक अवकाश: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन/जुमात-उल-विदा के कारण, तेलंगाना और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे
- 9 अप्रैल को बैंक अवकाश: महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा)/प्रथम नवरात्र के लिए बंद रहेंगे.
- 10 अप्रैल को बैंक अवकाश: बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू त्योहारों के कारण त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 अप्रैल को बैंक अवकाश: इस दिन, बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण बैंक असम और हिमाचल प्रदेश में ग्राहकों के लिए ऑफ़लाइन ऑपरेशंस सस्पेंड रहेंगे.
- 16 अप्रैल को बैंक अवकाश: राम नवमी के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अप्रैल को बैंक अवकाश: गरिया पूजा उत्सव के लिए त्रिपुरा में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.
बैंकों की रेगुलर छुट्टियां
- दूसरा शनिवार: 13 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे
- चौथा शनिवार: 27 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें– ट्रेन से सफर करने वालों सावधान! इस रूट पर कैंसिल हैं कई गाड़ियां, घर से निकलने के पहले चेक कर लें लिस्ट
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी
छुट्टियों या सप्ताहांत की परवाह किए बिना ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी. ग्राहक जरूरी लेनदेन के लिए बैंकों की वेबसाइटों, मोबाइल ऐप या एटीएम के जरिए अपनी बैंकिंग गतिविधियां संचालित कर सकते हैं. हालांकि, यदि किसी कार्य में बैंक कर्मचारियों की सहायता की आवश्यकता हो, तो बैंक अवकाश कार्यक्रम का ज्ञान होना और गैर-कार्य तिथियों के आसपास यात्राओं की योजना बनाना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें– आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस चाहिए ये योग्यता
गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक राष्ट्रीय/राज्य छुट्टियों, सांस्कृतिक या धार्मिक पालन, परिचालन आवश्यकताओं, सरकारी घोषणाओं और अन्य बैंकों के साथ समन्वय जैसे कारकों के आधार पर वर्ष के लिए बैंक छुट्टियों की पूरी सूची जारी करता है. यह RBI द्वारा अपनी वेबसाइट जैसे आधिकारिक चैनलों और बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को अधिसूचनाओं के माध्यम से सूचित किया जाता है.