Magarmach Ka Video: इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स मगरमच्छ से अपने डॉगी को बचाने के लिए जान पर खेल जाता है. देखिए फिर क्या हुआ.
Magarmach Ka Video: इंसानों और जानवरों का एक दूसरे से लगाव हो जाए तो फिर वे एक दूसरे के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं. मालिक पर मुसीबत देख डॉगी खूंखार शेर से भी भिड़ने से पीछे नहीं हटते हैं. ठीक यहीं कहानी मालिक के साथ भी है अपने पालतू डॉगी पर किसी भी मुसीबत को वो देख नहीं पाता है. अभी इन्हीं दोनों के प्यार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक डॉगी पर अचानक मगरमच्छ हमला कर देता है लेकिन जैसे ही शख्स की नजर पड़ती है वो उसे बचाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल लेता है. फ्रेम में कैद हुआ एक-एक सीन चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़ें– Nagin Dance Video: नागिन डांस कर रही थी महिला तभी कूद पड़े दो ‘नाग’ फिर जो हुआ धमाल लगेगा | देखें वीडियो
मगरमच्छ से भिड़ा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स अपने पेट डॉग के जंगल गया हुआ हैय वहां एक छोटा तालाब बना हुआ था. डॉगी को कुछ मस्ती सूझी और वो तालाब के पास पहुंच गया. लेकिन उसे क्या पता था कि वहां शिकारी मगरमच्छ उसका इंतजार कर रहा है. डॉगी को देखते ही उसने उसे दबोच लिया और पानी के अंदर खींच लिया. मगरमच्छ अब उसका शिकार करता ही तभी डॉगी के मालिक की नजर उस पर पड़ गई. उसने जरा भी देर ना करते हुए छोटे तालाब में छलांग लगा दिया. उसने मगरमच्छ से भिड़ंत शुरू कर दी और मालूम होता है कि उसके जबड़े से उसने अपने डॉगी को खींच लिया.
खूब वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें– Fight Ka Video: कार की लाइट को लेकर भिड़ गए लोग, एक दूसरे पर खूब चलाए लात-मुक्के | देखें वीडियो
बुजुर्ग शख्स ने जिस तरह अपनी जान को जोखिम में डालकर डॉगी को मगरमच्छ के चंगुल से बचाया वो वाकई चौंकाने वाला है. इस वीडियो को attitude_.zone नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. नेटिजन्स भी शख्स की तारीफ में लगे हैं और उनका कहना है कि ‘कितना बहादुर आदमी है.’ वीडियो सैकड़ों-हजारों लाइक्स और व्यूज भी बटोर चुका है.