All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

मेल एक्टर्स को लेकर बोलीं विद्या बालन, ‘यह उनका नुकसान है, हम उनसे बेहतर फिल्में कर रहे हैं’

vidya balan on female centric movies: विद्या बालन ने बताया कि जब किसी मेल एक्टर्स को फिल्म में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने के बारे में पता चलता है तो वे उनके संग काम करने से कतराते हैं. उनका कहना है कि अब भी मेल एक्टर्स फीमेल सेंट्रिक फिल्मों को लेकर सहज महसूस नहीं करते.

ये भी पढ़ें– Pushpa 2: 60 करोड़ में शूट हुआ पुष्पा 2 का ये 6 मिनट की सीन, जानें क्या है इसकी खासियत

नई दिल्लीः विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो और दो प्यार’ (Do Aur Do pyaar) की रिलीज के लिए तैयार हैं. अभिनेत्री इन दिनों अपकमिंग मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं और इंटरव्यू दे रही हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि कैसे जब उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने की बात आती थी, जिसमें वो लीड रोल में होती हैं तो मेल एक्टर्स उनके साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते.

ये भी पढ़ें– बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का उठा तूफान, ‘शैतान’ ही नहीं, ‘क्रू’ का भी 1 झटके में टूट गया रिकॉर्ड

विद्या बालन ने फीमेल सेंट्रिक फिल्में मेल एक्टर्स की फिल्मों से अधिक रोमांचक क्यों होती हैं? इस पर बोलते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि विद्या बालन की फिल्म या महिला प्रधान फिल्म में अभिनय करना आज भी उनके लिए ठीक होगा. ईमानदारी से कहूं तो यह उनका नुकसान है क्योंकि हम उनसे बेहतर फिल्में कर रहे हैं. मैं वास्तव में उस पर विश्वास करती हूं. वे अधिक फॉर्मूला-बेस्ड फिल्में कर रहे हैं, महिला प्रधान फिल्में कहीं अधिक रोमांचक हैं.’ विद्या ने आगे कहा,’बेशक, लोग सराहना कर रहे हैं, लेकिन मेल एक्टर्स महिलाओं को सेंटर में रखने से असहज हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी गड़गड़ाहट चुराने से उन्हें कोई आपत्ति होगी. लेकिन मुझे कभी बुरा नहीं लगा. मैं ऐसा सोच रही थी कि अगर उन्हें धमकी दी जाती है, तो मैं क्या कर सकता हूं?

ये भी पढ़ें– ऋतिक रोशन से भिड़ने पहुंचे जूनियर एनटीआर, 10 दिन शूट करेंगे खास सीक्वेंस, War 2 से नई अपडेट

अपने दशकों लंबे करियर में विद्या ने कई फीमेल सेंट्रिक फिल्में की हैं, जिन्होंने आलोचनात्मक के साथ-साथ व्यावसायिक सफलता भी हासिल की है. उनमें से कुछ फिल्मों में इश्किया, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर, कहानी, तुम्हारी सुलु, शेरनी और जलसा शामिल हैं. द डर्टी पिक्चर के लिए विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. दो और दो प्यार में वह प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति के साथ अभिनय करती हैं. शीर्षा गुहा ठाकुरता निर्देशित फिल्म मैरिज और एक्स्ट्रामेरिटल अफेयर के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विद्या अगली बार अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 में दिखाई देंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top