एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारी महंगाई के बावजूद घरों की डिमांड मजबूत बनी हुई है. इसमें सबसे अधिक डिमांड गुजरात के अहमदाबाद शहर से आ रही है, जिसका एचएसआई 149 है.
Real Estate Sector Demand: रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म मैजिकब्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई के दबाव के बावजूद, देश भर में हाउसिंग सेंटीमेंट इंडेक्स (HSI) खरीदारों के विश्वास के साथ काफी मजबूत बना हुआ है.
11 शहरों में 4,500 से अधिक ग्राहकों की प्रायरिटीज के बेस पर, मैजिकब्रिक्स ने अपना प्रमुख एचएसआई लॉन्च किया – जिससे पता चलता है कि भारतीय आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र की कुल एचएसआई 149 है.
रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म ने बताया कि अहमदाबाद 163 के उच्चतम एचएसआई के साथ सबसे आगे है. इसके बाद कोलकाता (160), गुरुग्राम (157), और हैदराबाद (156) का स्थान है, जो एडवांस्ड बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बेसिक और आगामी नई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से प्रेरित है.
मैजिकब्रिक्स के सीईओ, सुधीर पई के मुताबिक, देश के रियल एस्टेट सेक्टर का वर्तमान आउटलुक पिछले दशक की सबसे आशाजनक स्थितियों को दर्शाता है, जिससे देश भर में घर खरीदारों और निवेशकों के बीच विश्वास पैदा हुआ है.
ये भी पढ़ें– IRCTC News: यूपी-बिहार वालों को रेलवे की सौगात, आज से इन रूट पर शुरू हो रहीं स्पेशल ट्रेन
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मध्यम आयु वर्ग के पेशेवरों (24-35 वर्ष) ने उच्चतम एचएसआई 154 का प्रदर्शन किया है.
इसके अलावा, 10-20 लाख की सालाना इनकम वाले कंज्यूमर्स ने 156 के एचएसआई के साथ घर खरीदने की सबसे मजबूत आकांक्षाएं प्रदर्शित कीं.
मैजिकब्रिक्स के रीसर्च चीफ अभिषेक भद्र ने बताया कि हमारा रीसर्च बताता है कि घर खरीदार अपनी सालाना इनकम का चार गुना तक निवेश करने की रिकॉर्ड इच्छा प्रदर्शित कर रहे हैं. यह आउटलुक कई अलग-अलग फैक्टर्स द्वारा सपोर्टेड है, जैसे बढ़ती आय, लगातार आर्थिक स्थिरता और रियल एस्टेट सेक्टर के लचीलेपन को मजबूत करने के मकसद से लक्षित सरकारी पहल.
रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि अधिकांश घर खरीदार तीन साल के भीतर खरीदारी करने का इरादा रखते हैं.
ये भी पढ़ें– Income Tax Filing: ITR अप्रैल में फाइल करें या 31 जुलाई तक का इंतजार करें, आपके लिए क्या सही रहेगा?
शेयर मार्केट में भी करते हैं निवेश
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि 54% भारतीय खरीदार और 75% से अधिक महिला कार्यबल रियल एस्टेट के बाद शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं.