All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Air Taxi: अब सड़कों पर जाम की नो टेंशन! देश में बनने जा रहीं एयर टैक्सी, जान लीजिए क्या है तैयारी

नई दिल्ली: देश की सड़कों पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके चलते लोगों को जाम में फंसकर घंटों परेशान होना पड़ता है। ऑफिस से आने-जाने के दौरान सबसे ज्यादा समस्या होती है।

ये भी पढ़ें– Yes Bank और SBI का कनेक्शन! जानिए Yes Bank से कैसे लगी SBI की लॉटरी

जाम के चलते लोग कई बार लेट भी हो जाते हैं। इस जाम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। लेकिन अब जल्द ही आपको इस जाम की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। देश में आने वाले समय में एयर टैक्सी में सफर कर सकेंगे।

लोग आसमान में उड़ती ‘एयर टैक्सियां’ देखेंगे। भारत में जल्द ही एयर टैक्सी बनने लगेंगी। चेन्नई का स्टार्टअप ईप्लेन (ePlane) अगले साल मार्च तक उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी (Electric Taxi) का प्रोटोटाइप लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। दरअसल चेन्नई स्थित स्टार्टअप ईप्लेन अगले साल मार्च तक उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी का प्रमाणित प्रोटोटाइप विकसित करने की तैयारी कर रहा है। ईप्लेन शहरी भीड़भाड़ को कम करने के तरीकों पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें– लंदन में रन फॉर मोदी और फ्लैश मॉब का आयोजन, भारतीय प्रवासियों ने अपना बीजेपी समर्थन दिखाया

ऐसी होगी इलेक्ट्रिक टैक्सी

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास से इनक्यूबेट की गई इस कंपनी का लक्ष्य आने वाले महीनों में अपने ड्रोन का व्यवसायीकरण करना है, जो 2-6 किलोग्राम का भार ले जा सकते हैं। ईप्लेन कंपनी के संस्थापक और सीईओ सत्य चक्रवर्ती ने कहा कि स्टार्टअप एक ईवीटीओएल (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग) विमान विकसित कर रहा है। शुरुआत में यह तीन या चार सीटों वाला विमान होगा, जिसे एयर एम्बुलेंस में बदला जा सकता है।

14 मिनट में तय होगी दूरी

चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”अगले साल मार्च तक हम पहला प्रमाणित प्रोटोटाइप विकसित करने की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– बिहार जानें वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन रूट पर चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल

इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से प्रमाणन प्राप्त करने में कुछ और साल लगेंगे।” स्टार्टअप की वेबसाइट के अनुसार, ई-प्लेन से उस स्थान तक पहुंचने में मात्र 14 मिनट लगेंगे, जहां निजी वाहन से पहुंचने में 60 मिनट लगते हैं। कंपनी का मकसद ईवीटीओएल के जरिए शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करना है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top