All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Heart Attack Risk: Traffic Noise के कारण थम सकती है आपके दिल की धड़कन, स्टडी में हुआ खुलासा

Causes Of Heart Disease: यातायात के बढ़ते शोर और हार्ट डिजीज के जोखिमों के बीच चिंताजनक संबंध पाया है. एक स्टडी में ट्रैफिक नॉइस को हार्ट अटैक जैसी हृदय संबंधी बीमारियों एक महत्वपूर्ण जोखिम कारक के रूप में पहचाना गया है.

इसमें कोई दोराय नहीं है कि पिछले कुछ सालों में हार्ट पेशेंट की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है. चिंता का विषय यह भी एक है कि युवा लोग भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं, और इसका कोई एक कारण नहीं है. स्टडी में हर बार एक नया कारण सामने उठकर आता है. 

ये भी पढ़ेंतेजी से बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट; जानें बचाव का तरीका

हाल ही में जर्नल सर्कुलेशन रिसर्च में प्रकाशित एक स्टडी में ट्रैफिक नॉइस और हार्ट अटैक के बीच संबंध पाया गया है. अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम ने विभिन्न बीमारियों के जोखिम कारकों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर आंकड़ों का विश्लेषण किया. जिसके निष्कर्षों से यातायात के शोर और स्ट्रोक, मधुमेह जैसी हार्ट संबंधी बीमारियों के विकास के बीच एक मजबूत संबंध सामने आया है.

शोर की तीव्रता के साथ बढ़ता हार्ट डिजीज का खतरा

विश्लेषण में पाया गया कि सड़क यातायात के शोर में हर 10 डेसिबल की वृद्धि के साथ, हृदय रोग का खतरा 3.2 प्रतिशत बढ़ जाता है. ऐसे में ट्रेफिक शोर में कमी के उपायों को करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है.

ये भी पढ़ेंProtein Deficiency: प्रोटीन की कमी से शरीर में दिखते हैं ऐसे लक्षण, कभी न करें इग्नोर

ट्रैफिक नॉइस ऐसे कमजोर करता है दिल

एक्सपर्ट बताते हैं कि रात के समय होने वाला यातायात का शोर नींद में खलल डालने का काम करता है. ऐसे में नींद की कमी से रक्त वाहिकाओं में तनाव हार्मोन के स्तर को बढ़ा देता है, जिससे सूजन और रक्त वाहिका संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

हार्ट डिजीज के लिए जिम्मेदार ट्रैफिक नॉइस

जर्मनी के मेनज विश्वविद्यालय चिकित्सा केंद्र के वरिष्ठ प्रोफेसर और इस अध्ययन के प्रमुख लेखक थॉमस मुंजेल का कहना है कि यह महत्वपूर्ण है कि यातायात शोर को अब सबूतों के आधार पर हृदय रोगों के लिए एक जोखिम कारक के रूप में मान्यता दी गई है.

ये भी पढ़ेंइस विटामिन से हड्डियां हो सकती हैं मजबूती, डाइट में शामिल करें 10 चीजें

नॉइस कम करने के लिए ये उपाय जरूरी

अध्ययन में स्थानीय प्रशासन के लिए यातायात शोर को कम करने के लिए कई व्यावहारिक उपाय भी सुझाए गए हैं. व्यस्त सड़कों पर विशेष रूप से आवासीय क्षेत्रों में ध्वनि अवरोधक लगाने से शोर का स्तर 10 डेसिबल तक कम किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, सड़क निर्माण में कम आवाज पैदा करने वाली डामर का उपयोग करने से शोर का स्तर 3-6 डेसिबल तक कम हो सकता है. शोधकर्ताओं ने व्यक्तिगत स्तर पर, शहरी सड़क यातायात के शोर को कम करने के लिए साइकिल और सार्वजनिक परिवहन जैसे वैकल्पिक परिवहन को अपनाने की सलाह दी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top