All for Joomla All for Webmasters
खेल

T20 World Cup: 5 बदकिस्मत खिलाड़ी… जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के थे हकदार, चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. वेस्टइंडीज और अमेरिका में पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. इस टीम में अनुभवी विकेटकीपर केएल राहुल, रिंकू सिंह सहित 5 खिलाड़ी जगह बनाने से चूक गए, जो विश्व कप खेलने के हकदार थे.

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. बीसीसीआई की सीनियर चयनसमिति ने डेडलाइन से एक दिन पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया. विश्व कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधों पर है. टीम के ऐलान से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अहमदाबाद के होटल आईटीसी नर्मदा में चयन समिति के साथ बैठक की. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया. भारतीय बोर्ड ने इसके लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. कई खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिली है जो विश्व कप खेलने के हकदार थे. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया.

ये भी पढ़ेंआज मैदान पर उतरेगा देश का सबसे तेज गेंदबाज! मुंबई इंडियंस की राह करेगा मुश्किल, चयनकर्ताओं की भी नजर

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद कम समय में ‘फिनिशर’ का टैग हासिल कर चुके रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई मेन टीम में जगह नहीं मिली है. उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे रिंकू सिंह आईपीएल में भी फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. उन्हें टीम इंडिया का भविष्य का सितारा बताया जा रहा है. मौजूदा आईपीएल में रिंकू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि आईपीएल के इस सीजन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. रिंकू ने 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 356 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.23 का रहा है.

शुमभमन गिल बैकअप ओपनर होंगे
युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को विंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup)  के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय मेन टी में जगह नहीं दी गई है. वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ ट्रेवल करेंगे. गिल ने आईपीएल 2023 में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 890 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया. हालांकि इस सीजन वह आईपीएल में पिछले प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन गिल ने 10 मैचों में 320 रन बनाए हैं. वह बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंCSK vs SRH: धोनी ने आईपीएल में बनाया महारिकॉर्ड, रोहित-कोहली भी हासिल नहीं कर पाए ये ऐतिहासिक मुकाम

केएल राहुल पर भारी पंत और सैमसन
अनुभवी विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ थे. मौजूदा आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में राहुल ने अच्छे स्कोर किए हैं. बावजूद इसके उन्हें विश्व कप टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर शामिल हैं. राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.

रवि बिश्नोई को किया गया नजरअंदाज
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) आईपीएल के इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल भी शानदार फॉर्म में हैं. बिश्नोई को टी20 में एक साल से ज्यादा समय तक आजमाया गया. बावजूद इसके सेलेक्शन पैनल ने उन्हें वर्ल्ड कप टीम से नजरअंदाज कर दिया. 23 साल के बिश्नोई 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं वहीं आईपीएल के 61 मैचों में वह 58 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ेंIPL 2024: ईशान किशन को भारी पड़ गई ये हरकत, BCCI ने तुरंत लिया एक्शन, सुना दी बड़ी सजा

ईशान किशन रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग में उतरने वाले ईशान किशन को विश्व कप टीम से नजरअंदाज कर दिया गया. ईशान का इस आईपीएल में स्ट्राइक रेट 165 से ज्यादा का रहा है. वह 212 रन बना चुके हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक ब्रेक लेकर स्वदेश लौट आए थे. इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें ना तो विश्व कप की मेन टीम में जगह नहीं मिली है और ना ही रिजर्वा खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top