All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Bajaj Finance : आरबीआइ ने हटाया बैन तो रॉकेट बना ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने भी दी Buy रेटिंग, 9260 रु तक टारगेट

Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस के लिए राहत की खबर आई है. बैंकिंग रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस के ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा ईएमआई कार्ड पर लगी रोक को तत्काल रूप से वापस लेने का फैसला किया है. 

Bajaj Finance Share Price : आज के कारोबार में बजाज ट्विंस यानी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में जोरदार तेजी है. दोनों शेयर सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स बने हुए हैं. असल में बजाज फाइनेंस के लिए राहत की खबर आई है. बैंकिंग रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस के ईकॉम (eCOM) और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा ईएमआई कार्ड पर लगी रोक को तत्काल रूप से वापस लेने का फैसला किया है. 

ब्रोकरेज और एक्सपर्ट का मानना है कि बैन हटने से कंपनी की फी इनकम में सुधार के साथ-साथ अधिक ग्राहक अधिग्रहण होगा. उनका कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की शुरूआत में कंपनी के साथ यह डेवलपमेंट एक पॉजिटिव फैक्टर है और इस प्रक्रिया में निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें– IPO News : 8 मई को खुलेगा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से मचा दी है हलचल

आज कैसी रही शेयर की चाल

आज बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 7400 रुपये के भाव पर पहुच गया, जबकि गुरूवार को यह 6883 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं बजाज फिनसर्व का शेयर 5 फीसदी मजबूत होकर 1725 रुपये पर पहुंच गया, जो गुरूवार को 1615 रुपये पर बंद हुआ था.  

ये भी पढ़ें– Indian Oil के शेयरों ने कमजोर नतीजे के बावजूद दिखाया जोश, एक्सपर्ट्स का ये है रुझान

ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट

एमके ग्लोबल

रेटिंग: Buy

टारगेट प्राइस: 9000 रुपये

Citi

रेटिंग: Buy

टारगेट प्राइस: 8675 रुपये

जेफरीज

रेटिंग: Buy

टारगेट प्राइस: 9260 रुपये

ये भी पढ़ें– Sai Swami Metals & Alloys Ltd IPO अब तक 68 गुना बुक हुआ, जीएमपी चेक करें

क्या है मामला

भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस के ईकॉम (eCOM) और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) पर लगा बैन हटा लिया है. बजाज फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कंपनी के 2 प्रोडक्ट ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर तत्काल प्रभाव से बैन हटा दिया है. कंपनी ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित इन 2 बिजनेस सेगमेंट में लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल फिर से शुरू करेगी.

बता दें कि 15 नवंबर 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया था. 25 अप्रैल को बजाज फाइनेंस ने जनवरी-मार्च नतीजों की घोषणा करते हुए एक प्रेस रिलीज में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले साल दो लेंडिंग प्रोडक्ट पर बिजनेस प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उसने आवश्यक बदलाव किए हैं. इसके बाद कंपनी ने रेगुलेटर से बिजनेस प्रतिबंधों की समीक्षा करने का अनुरोध किया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top