All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ayushman Bharat Card: ऐसे ऑनलाइन 24 घंटे में बनवाएं कार्ड, पाएं 5 लाख तक मुफ्त इलाज

सरकार की तरफ से देश के हर नागरिक को 5 लाख मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पात्र नागरिकों को मुफ्त इलाज का कवरेज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –  FREE में Aadhaar अपडेट करने का आखिरी मौका, अगले महीने से भरनी पड़ेगी फीस

यह 5 लाख का कवरेज पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कल्याण योजना कार्ड के जरिए दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। इस बनवाना बेहद आसान है। घर बैठे ऑनलाइन मोड से आयुष्मान कार्ड को बनवाया जा सकता है। अगर आप सही से अप्लाई करते हैं, आयुष्मान कार्ड के अप्रूव होने में मात्र 24 घंटे का वक्त लगेगा।

कौन बनवा सकता है आयुष्मान भारत कार्ड

गरीबी-रेखा यानी बीपीएल कैटेगरी में शामिल लोग आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा कम आय और सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) डेटाबेस में लिस्टेड परिवार कार्ड बनवा सकते हैं।

कैसे बनवाएं आयुष्मान भारत कार्ड

सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत PMJAY की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद सबसे टॉप में आपको Am I Eligible ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।

एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा। फिर कैप्चा कोड डालना होगा।

इसके बाद Login ऑप्शन पर टैप करना होगा।

फिर आपको Search For Beneficiary ऑप्शन पर टैप करना होगा।

ये भी पढ़ें –  नए तरह का SMS स्कैम! मैसेज आएगा कि खाते में आए 10,000 रुपये, फिर बुरी तरह फंसाकर लूट लेते हैं पैसे

फिर State सेलेक्ट करके Scheme में PMAY दर्ज करना होगा। फिर Search By में राशन कार्ड के लिए Family ID, आधार कार्ड या Location Rural या फिर Location Urban सेलेक्ट करना होगा। फिर District ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद Seach ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर अगर Family ID ऑप्शन सेलेक्ट किया है, तो उस पर टैप करना होगा। या फिर आधार नंबर दर्ज करना होगा।

इसके बाद परिवार के सभी सदस्य उनकी डिटेल आ जाएगी। फिर जिस मेंबर पर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना है। उसे आधार ओटीपी, फिंगरप्रिंट, IRIS स्कैन या फिर फेस अथेंटिकेशन से वेरिफाई करना होगा। आधार ऑप्शन सेलेक्ट करने पर उसे ओटीटीप से वेरिफाई करना होगा।

इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसे सेलेक्ट करना होगा। फिर ओटीपी वेरिफाई करना होगा। इसके बाद अथेंटिकेशन पेज खुलेगा कि आपके आयुष्मान भारत कार्ड का आवेदन सब्मिट हो गया है।

इसके बाद ये पेज ऑटोमेटिक एक नए पेज पर रिडायरेक्ट होगा। नीचे की तरफ आएंगे. तो आपको e-kyc ऑप्सन पर टैप करना होगा। फिर आधार ओटीपी ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। फिर कंसर्न पेज सेलेक्ट करना होगा। फिर ओटीपी दर्ज करके सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके सामने डिटेल आ जाएगा।

ये भी पढ़ें –  सरकारी ऐप से करें UPI Payment, फ्री में ट्रांसफर होंगे पैसे, Extra Fees देने की टेंशन खत्म

इसके बाद आपको अपनी फोटो दिखेगा, साथ ही कैप्टर फोटो पर टैप करना होगा। और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को फोन कैमरे से सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर, रिलेशन, पिनकोड, स्टेट, जिला, रुरल या अरबन, गांव सेलेक्ट करके सब्मिट करना होगा। इसके बाद हेल्थ कार्ड की एप्लीकेशन सब्मिट हो जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top