All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Force Gurkha खरीदने के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत? Thar को टक्कर देने आ गई गुरखा

Force Gurkha Price Revealed: अब कंपनी ने फोर्स गुरखा की कार से पर्दा उठा दिया है और ये कार 2 वेरिएंट में लॉन्च हुई है. कंपनी ने 3-डोर गुरखा और 5-डोर गुरखा के लिए अलग-अलग कीमत का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें – नहीं खरीदनी Baleno? तो 7 लाख में उठा ले आएं ये कार, 26 किलोमीटर का माइलेज, 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग

Force Gurkha Price Revealed: लंबे समय के बाद भारतीय बाजार में फोर्स गुरखा लॉन्च हो चुकी है. कुछ दिन पहले कंपनी ने इस कार को अनवील किया था लेकिन उस समय कंपनी ने कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया था. लेकिन अब कंपनी ने फोर्स गुरखा की कार से पर्दा उठा दिया है और ये कार 2 वेरिएंट में लॉन्च हुई है. कंपनी ने 3-डोर गुरखा और 5-डोर गुरखा के लिए अलग-अलग कीमत का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इंडियन मार्केट में ये कार सीधे तौर पर Mahindra Thar को टक्कर देगी. डिजाइन की बात करें तो ये Mercedes की पॉपुलर G-Wagon का इंडियन अवतार लगती है. यहां जानें कि कंपनी ने कार की कीमत क्या तय की है और इसमें क्या फीचर्स मिल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें – Ducati ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल, कीमत इतनी कि आ जाए धांसू SUV

Force Gurkha की कीमत

कंपनी ने ये कार 3-डोर और 5-डोर वेरिएंट के साथ आएगी. कंपनी ने 3-डोर वाली गुरखा की कीमत 16.75 लाख रुपए तय की है. इसके अलावा 5-डोर वाले वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपए है. इन दोनों की कीमत एक्स-शोरूम है. बता दें कि फोर्स 3-डोर और फोर्स 5-डोर गुरखा का डिजाइन एक जैसा है लेकिन दोनों कार के साइज़ और व्हीलबेस में अंतर है. 

इस कार की बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट से 25000 रुपए की कीमत पर बुक कर सकते हैं. इस कार के दोनों ही वेरिएंट में एक जैसा इंजन मिलता है. 

ये भी पढ़ें – Toyota Hilux को टक्कर देने आया नया Isuzu V-Cross, कीमत 26.91 लाख रुपये

Force Gurkha में इंजन

इंजन की बात करें तो इस कार में 2.6 लीटर का मर्सिडीज़ सोर्स डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 140 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. डिजाइन की बात करें तो इस कार में 9.0 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है.

इसके अलावा एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पावर्ड ORVM, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट मिलता है. सेफ्टी के मामले में देखें तो कार में रियर कैमरा के साथ-साथ टायर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा कार में फ्रंट डुअल एयरबैग का ऑप्शन भी मिल रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top