All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO Calendar: अगले सप्ताह 9 आईपीओ खुलेंगे और 4 की होगी लिस्टिंग, व्यस्तता से भरा रहेगा प्राइमरी मार्केट

IPO

नए फाइनेंशियल में धीमी शुरुआत के बाद अब प्राइमरी मार्केट में तेजी है. अगला सप्ताह तो बेहद व्यस्त रहने वाला है क्योंकि दो-तीन नहीं बल्कि पूरे 9 IPO खुलने वाले हैं. इनमें से 3 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट में और 6 SME डिवीजन में अपने इश्यू लॉन्च करेंगे.

इनमें से 3 कंपनियां ही 6 हजार करोड़ से अधिक जुटाएंगी. 6 मई को Indegene अपना 1800 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करेगी. वहीं आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) और TBO Tek के पब्लिक ऑफर 8 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

जहां तक SME इश्यूज़ का सवाल है तो अगले सप्ताह एनर्जी-मिशन मशीनरी (Energy-Mission Machineries), टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस (TGIF Agribusiness), सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर (Silkflex Polymers), फाइनलिस्टिंग टेक्नोलॉजीज (Finelistings Technologies), विंसोल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) और रिफ्रैक्टरी शेप्स (Refractory Shapes) खुलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें– Slone Infosystems IPO को पहले ही दिन मिला इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पांस, जीएमपी चेक करें

4 की होगी लिस्टिंग

आईपीओ के अलावा, स्ट्रीट पर स्लोन इंफोसिस्टम्स (Slone Infosystems), स्टोरेज टेक्नोलॉजीज (Storage Technologies), एमके प्रोडक्ट्स (Amkay Products) और साई स्वामी मेटल्स (Sai Swami Metals) की लिस्टिंग भी दिखाई देगी.

इंडीजीन आईपीओ (Indegene IPO)

Indegene के 1842 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए कंपनी ने 430-452 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. सब्सक्रिप्शन 6 मई को खुल कर 8 मई को बंद होगा.

आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी इश्यू और मौजूदा निवेशकों द्वारा 2.93 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

OFS के तहत, मनीष गुप्ता, राजेश भास्करन नायर, अनीता नायर, कार्लाइल, ब्राइटन पार्क कैपिटल, नादाथुर फैमिली ऑफिस समेत अन्य शेयर बेचेंगे.

नए इश्यू के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग ऋण का भुगतान करने, पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को निधि देने, अपने पिछले अधिग्रहणों में से एक के लिए स्थगित विचार का भुगतान करने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– ‘इंद्री व्हिस्की’ का जलवा… कंपनी का मुनाफा 800% बढ़ा, एक साल में 14 गुना दिया रिटर्न!

टीबीओ टेक (TBO Tek)

टीबीओ टेक का पहला पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 8 मई को खुलेगा. कंपनी ने 875-920 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड की घोषणा की है. कंपनी की योजना इस इश्यू के माध्यम से लगभग 1551 करोड़ रुपये जुटाने की है.

10 मई को बंद होने वाले आईपीओ में 400 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी और 1.25 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. ओएफएस के तहत, प्रमोटर गौरव भटनागर, मनीष ढींगरा, एलएपी ट्रैवल, टीबीओ कोरिया, ऑगस्टा टीबीओ शेयर बेचेंगे.

फ्रेश इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग नए खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं, अज्ञात अनआइडेंटिफाइड इनऑर्गेनिक और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को जोड़कर प्लेटफॉर्म के विकास और मजबूती के लिए किया जाना प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें– खुलने से पहले 395 रुपये का फायदा! अगले हफ्ते ओपन हो रहा है IPO, जानें भाव

आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ (Aadhar Housing Finance IPO)

ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस की 3000 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 8 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाली है, जो 10 मई तक चलेगी.

कंपनी ने प्रति शेयर 300-315 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर बीसीपी टोपको (BCP Topco) द्वारा 2000 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का संयोजन शामिल है.

आधार हाउसिंग का इरादा आगे के ऋण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों से संबंधित भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुद्ध आय का उपयोग करने का है.

SME segment

SME segment में तो धूम है और 6 SME IPO अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं, जिनमें एनर्जी मिशन मशीनरी (Energy Mission Machineries) का इश्यू, साइज़ के मामले में सबसे बड़ा है. एनर्जी मिशन का 41 करोड़ रुपये का ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 9 मई को खुल कर 13 मई को बंद होगा.

रिफ्रैक्टरी शेप्स (Refractory Shapes) और विंसॉल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) के आईपीओ 6 मई से शुरू होंगे और कंपनियां क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 23 करोड़ रुपये जुटाएंगी. इसके अलावा सिल्कफ्लेक्स (Silkflex) और टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस (TGIF Agribusiness) के दो इश्यू 7 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top