All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Kotak Mahindra Bank Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा इतना डिविडेंड

kotak_mahindra_bank

कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 4 मई को तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी करेगी। हालांकि, इस प्रस्ताव को पहले आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बीते शुक्रवार को 1.81 फीसदी गिरकर 1547.25 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्के कैप 3.07 लाख करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें– IPO Calendar: अगले सप्ताह 9 आईपीओ खुलेंगे और 4 की होगी लिस्टिंग, व्यस्तता से भरा रहेगा प्राइमरी मार्केट

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने 25 जून 2001 से 26 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में बैंक ने प्रति शेयर 1.50 रुपये की राशि का इक्विटी लाभांश घोषित किया है। वर्तमान शेयर प्राइस पर कोटक महिंद्रा बैंक की डिविडेंड यील्ड 0.10 फीसदी है।

ये भी पढ़ें– Slone Infosystems IPO को पहले ही दिन मिला इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पांस, जीएमपी चेक करें

कैसे रहे Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे

जनवरी मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक को 4133 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 3496 करोड़ रुपये से 18 फीसदी ज्यादा है। 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष के 6,103 करोड़ रुपये से 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये पर रही है।

कोटक बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। बता दें कि CNBC-TV18 को पोल में बैंक के मुनाफे के 3,376.9 करोड़ रुपए पर और ब्याज आय के 6,670.2 करोड़ रुपए पर रहने के अनुमान किया गया था। जबकि ये आंकड़े अनुमान से ज्यादा 4,133.3 करोड़ रुपए और 6,909.4 करोड़ रुपए पर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– खुलने से पहले 395 रुपये का फायदा! अगले हफ्ते ओपन हो रहा है IPO, जानें भाव

इस अवधि में बैंक का GNPA (ग्रॉस एनपीए) घटकर 1.39 फीसदी पर रहा है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.78 फीसदी पर रहा था। इस तरह नेट एनपीए (NNPA) भी सालाना आधार पर 0.37 फीसदी से घटकर 0.34 फीसदी पर आ गया है। चौथी तिमाही में कोटक बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 5.22 फीसदी से बढ़कर 5.28 फीसदी पर रही है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 3 मई को 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 1547.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top