All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Slone Infosystems IPO को पहले ही दिन मिला इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पांस, जीएमपी चेक करें

IPO

स्लोन इंफोसिस्टम्स (Slone Infosystems) का एसएमई आईपीओ 3 मई को 11 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और पहले ही दिन इन्वेस्टरों की ओर से इसे शानदार रिस्पांस मिला. आईपीओ पूरी तरह से 14 लाख शेयरों का एक फ्रेश इक्विटी इश्यू है जो 7 मई को बंद होगा. फाइनल अलॉटमेंट 8 मई को किया जाएगा. कंपनी के शेयर 10 मई को लिस्ट होंगे.

ये भी पढ़ें– खुलने से पहले 395 रुपये का फायदा! अगले हफ्ते ओपन हो रहा है IPO, जानें भाव

पहले दिन अब तक यह इश्यू 20.56 गुना बुक हो चुका है. इसे रिटेल कैटेगरी में 33.8 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 7.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

ऑफर का लगभग 50% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और 50% अन्य निवेशकों (other investors) के लिए आरक्षित है.

सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग पूंजीगत व्यय, ऋण की अदायगी, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Bajaj Finance : आरबीआइ ने हटाया बैन तो रॉकेट बना ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने भी दी Buy रेटिंग, 9260 रु तक टारगेट

कंपनी अपने शेयरों की पेशकश 79 रुपये प्रति शेयर पर कर रही है और निवेशक 1 लॉट में 1600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 64 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Slone Infosystems एक आईटी हार्डवेयर सॉल्यूशन कंपनी है, जो आईटी उपकरणों की बिक्री, किराये पर देने और भारत में आईटी सर्विस सॉल्यूशन प्रदान करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें– खुलने से पहले 395 रुपये का फायदा! अगले हफ्ते ओपन हो रहा है IPO, जानें भाव

कंपनी का कहना है कि वे लैपटॉप, डेस्कटॉप, सर्वर, वर्क स्टेशन जैसे आईटी उपकरणों की बिक्री और किराये पर देने काम करते हैं, साथ ही कॉर्पोरेट्स को क्लाउड सर्वर मैनेजिंग, आईटी उपकरणों की सर्विसिंग जैसी सर्विस भी प्रदान करते हैं.

दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 34.34 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 2.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया.

जावा कैपिटल (Jawa Capital) इश्यू के लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है और केफिन टेक्नोलॉजीज (Kfin Technologies) रजिस्ट्रार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top