All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

‘आपके पास कुछ घंटे है, नहीं तो हर जगह खून बिखरेगा’, 20 से अधिक बम की धमकी भरे ई-मेल्स से अमेरिका में मचा हड़कंप

रॉयटर्स, न्यूयॉर्क। US Bomb Threat: अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में धमकी भरे 20 ई-मेल्स से हड़कंप मच गया है। शनिवार, 4 मई को 20 से अधिक ई-मेल्स के जरिए यहूदियों के दो दर्जन से अधिक पूजा वाले जमघटों और संस्थानों में बम होने की सूचना दी गई। 

ये भी पढ़ें– ब्राजील में आई बाढ़ से अब तक 56 की मौत, कई इलाकों में जन-जीवन पूरी तरह ध्वस्त

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भेजे गए ईमेल में लिखा है कि, ‘नमस्कार, अगर आप इस ईमेल को पढ़ रहे हैं तो आपको यह सूचना मिल जाएगी कि मैंने आपकी इमारत के अंदर एक बम रखा है। यह कोई धमकी नहीं है। मैंने आपकी बिल्डिंग में बम रखा है, आपके पास उसे निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, नहीं तो हर जगह खून बिखरेगा।’

ये भी पढ़ें– Heatwave: बर्फ की कीमत ब्रेड और दूध से ज्यादा! इस देश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

धमकी भरा यह मेल भेजने वालों ने खुद को ‘टेरराइजर्स 111’ (Terrorizers111) समूह का बताया है। बम 14 मैनहट्टन आराधनालयों और यहूदी केंद्रों में रखे होने की सूचना दी गई। वहीं, ब्रुकलिन में दो, और क्वींस में पांच बम होने की सूचना मिली। साथ ही दो और ऊपरी मंदिर और एक लांग आईलैंड पर बम होने की जानकारी दी गई।बता दें कि न्यूयॉर्क लैंडमार्क्स कंजरवेंसी को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top