All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इस बैंक ने NRI कस्टमर्स के लिए भारत में शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा, जानें- कैसे करें एनेबल?

ICICI बैंक ने अपने एनआरआई ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने iMobile Pay के जरिए UPI पेमेंट फैसिलिटी को एक्टिवेट कर दिया है. NRIs के लिए यह सुविधा उनके अंतरराष्ट्रीय नंबर पर शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें – Online Aadhar Service: आधार कार्ड से जुड़ी इस सर्विस के बारे में नहीं जानते यूजर्स, इमरजेंसी में आएगी बड़े काम

भारत में NRIs के लिए बड़ी खबर आई है. ICICI बैंक ने सोमवार, 6 मई को घोषणा की कि वे अब तुरंत UPI पेमेंट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ICICI ने एक प्रेस नोट में यह ऐलान किया कि इससे रोजमर्रा के पेमेंट करने में उनकी सुविधा काफी बढ़ जाएगी.

बैंक ने कहा कि इस सुविधा के साथ, बैंक के NRI ग्राहक भारत में ICICI बैंक के साथ अपने NRI/NRO बैंक खाते में रजिस्टर्ड अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर के साथ अपने यूटिलिटी बिल, व्यापारी और ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन के लिए पेमेंट कर सकते हैं.

पहले, NRI को UPI पेमेंट करने के लिए अपने बैंकों के साथ एक भारतीय मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती थी. अब, वे ICICI के iMobile Pay मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से UPI पेमेंट करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बैंक ने यह सुविधा 10 देशों, यूएसए, यूके, यूएई, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, ओमान, कतर और सऊदी अरब में पेश की है. बैंक के NRI ग्राहक अब किसी भी भारतीय क्यूआर कोड को स्कैन करके और UPI आईडी या किसी भी भारतीय मोबाइल नंबर या भारतीय बैंक खाते में पैसे भेजकर UPI पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – आईआरसीटीसी ने पहली बार वीकली एसी ट्रेन टूर पैकेज किया लांच

ICICI बैंक के डिजिटल चैनल और पार्टनरशिप के प्रमुख सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि हमें iMobile Pay से अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर पर UPI सुविधा शुरू करने के लिए NPCI के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है. इस सुविधा के साथ, 10 देशों में रहने वाले हमारे NRI कस्टमर्स को UPI का इस्तेमाल करके पेमेंट करने के लिए भारतीय मोबाइल नंबर पर स्विच करने की आवश्यकता नहीं है. यह लॉन्च हमारे NRI कस्टमर्स को एक सुरक्षित, संरक्षित और परेशानी मुक्त पेमेंट अनुभव के लिए अभिनव समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. हम अपने NRI कस्टमर्स से पॉजिटिव रीएक्शन देख रहे हैं जिन्होंने इस सुविधा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इस पहल के साथ, हम वैश्विक स्तर पर डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को मजबूत करने और बदलने में NPCI के UPI इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं.

आइए, यहां पर जानते हैं कि किस तरह से NRI कस्टमर्स अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों पर UPI फैसिलिटी को एक्टिव कर सकते हैं-

iMobile Pay ऐप में लॉग इन करें

‘UPI पेमेंट्स’ पर क्लिक करें

मोबाइल नंबर सत्यापित करें

मैनेज पर क्लिक करें, फिर ->My प्रोफाइल पर जाएं.

ये भी पढ़ें – Bank Holiday 7 May: कल देश के इन 94 शहरों में रहने वाली है बैंकों की छुट्टी, आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम

एक नई UPI आईडी बनाएं (सुझाए गए विकल्पों में से चुनें).

अकाउंट नंबर चुनें, फिर -> सबमिट पर क्लिक करें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top