All for Joomla All for Webmasters
टेक

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ गूगल वॉलेट, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास समेत मिलेंगे ये फीचर्स

गूगल ने भारत में गूगल वॉलेट ऐप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया है. यह वॉलेट एंड्रायड यूजर्स के लिए रूलआउट किया है. इस ऐप में कार्ड, बोर्डिंग पास, मूवी टिकट, और आईडी समेत कई चीजों को सेक्योर रखने की सुविधा मिलती है.

टेकतमिलनाडु

ये भी पढ़ें– WhatsApp पर फोटो-वीडियो के लिए आ गया अनोखा फीचर, चैटिंग का मजा हो जाएगा डबल, देखें स्क्रीनशॉट

Google वॉलेट को प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा यूजर्स अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड स्टोर कर सकते हैं.

नॉन-पेमेंट यूज के लिए किया गया डिजाइन

गूगल एंड्रायड के जनरल मैनेजर और इंडिया इंजीनियरिंग हेड राम पापटला ने कहा, ” गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है. यह हमारा प्राइमरी पेमेंट ऐप बना रहेगा. Google वॉलेट विशेष रूप से नॉन-पेमेंट यूज के मोटिव के साथ डिजाइन किया गया है.

कई प्लेटफार्म के साथ साझेदारी

गूगल ने इस प्रोडक्ट को पीवीआर और आईनॉक्स जैसे इंटरटेनमेंट दिग्गजों के साथ जोड़ा है, जिससे यूजर्स को मूवी और इवेंट टिकट को बुक करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें– मोबाइल पर Free में चलेगा Netflix! Airtel लाया ऐसा Offer, 84 दिन तक मिलेगा फुल मजा

इसके अलावा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख एयरलाइनों और मेकमाईट्रिप, इक्सिगो जैसे कई ट्रेवल प्लेटफार्मों के साथ पार्टनरशिप बोर्डिंग पास की भी सुविधा दी गई है.

2011 में पहली बार हुआ था लॉन्च

बता दें कि Google वॉलेट गूगल पे बनाने से पहले साल 2011 में लॉन्च किया गया था. हालांकि गूगल ने UPI पेमेंट के लिए Google Tez नाम से एक अलग ऐप लॉन्च किया था, जिसे बाद में Google Pay के नाम से ब्रांड किया गया.

ऐसे करें डाउनलोड

गूगल वॉलेट ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होगा, जिसके बाद सर्च बॉक्स में Google Wallet सर्च करने पर आसानी से दिख जाएगा.

ये भी पढ़ें– Jio दे रहा फ्री SIM Card, सीधे घर होगी डिलीवरी, नहीं लगेगा कोई चार्ज

बता दें कि अभी यह ऐप्लीकेशन केवल फिक्सल यूजर्स को ही दिखाई दे रहा है. हालांकि कुछ समय बाद सभी एंड्रायड यूजर्स आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top