All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

TBO TEK : ये स्टॉक इश्यू प्राइस 920 रु की तुलना में 1440 रु पर कर सकता है डेब्यू, जीएमपी से 57% लिस्टिंग गेंस के संकेत

ipo (1)

TBO TEK IPO Open For Subscription : ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक (TBO TEK IPO) का आईपीओ आज यानी 8 मई को खुल रहा है, जिसमें 10 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1551 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने 875-920 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड (TBO TEK Price Band) की घोषणा की है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के अलावा ऑफर फॉर सेल भी शामिल है. निवेशक कम से कम 1 लॉट में 16 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– TBO Tek का 1551 करोड़ रुपये का IPO: GMP पहुंचा नई ऊंचाई पर, चेक कीजिए जानने योग्य जरूरी बातें

आईपीओ के बारे में

कंपनी का आईपीओ के जरिए 1551 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स द्वारा 1.25 करोड़ शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. ओएफएस के तहत, प्रमोटर गौरव भटनागर, मनीष ढींगरा, एलएपी ट्रैवल, टीबीओ कोरिया, ऑगस्टा टीबीओ शेयर बेचेंगे. 

आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग 

Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्‍थ, शिवानी न्‍याती का कहना है कि टीबीओ टेक, एक लीडिंग ट्रैवल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन प्‍लेटफॉर्म, अपने मॉड्यूलर और स्केलेबल मालिकाना टेक्‍नोलॉजी प्लेटफॉर्म के साथ खड़ा है. यह कंपनी को कैपिटल-एफिशिएंट बिजनेस मॉडल पर काम करते हुए वैल्‍युएबल डाटा एसेट्स का लाभ उठाने की अनुमति देता है. पिछले 2 वित्‍त वर्ष में लगातार ग्रोथ के साथ, टीबीओ टेक ने वित्त वर्ष 2021 के बाद एक मजबूत फाइनेंशियल टर्नअराउंड का प्रदर्शन किया है. हालांकि, संभावित जोखिम पर सावधानीपूर्वक विचार करने की जरूरत है. कंपनी सीमित संख्या में सप्‍लायर्स और थर्ड पार्टी सिस्‍टम पर निर्भर करती है, जो कमजोरियां पैदा कर सकती हैं. इसके अलावा, टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री खुद बाहरी फैक्‍टर्स के प्रति अत्यधिक संवेदनशील और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है. उन्‍होंने टीबीओ टेक की ग्रोथ क्षमता और संभावित लिस्टिंग गेंस को ध्यान में रखते हुए, आईपीओ के लिए सब्सक्राइब (Subscribe TBO TEK) रेटिंग दी है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: मजबूत शुरुआत के बाद मार्केट में मुनाफावसूली, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

TBO TEK IPO GMP : 57% रिटर्न के संकेत

यात्रा वितरण कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड को लेकर भी ग्रे मार्केट में जमकर हलचल है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 520 रुपये यानी 57 फीसदी के प्रीमियम पर है. आईपीआरे प्राइस 920 रुपये की तुलना में स्टॉक की लिस्टिंग 1440 रुपये पर हो सकती है. 

किसके लिए कितना रिजर्व

TBO TEK के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.

ये भी पढ़ें– Winsol Engineers IPO पहले दिन अब तक 31 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP चेक करें

कंपनी के बारे में 

टीबीओ टेक ग्लोअल ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में एक लीडिंग यात्रा वितरण प्लेटफॉर्म है. यह अपने कस्टमर्स को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार ट्रैवल इन्वेंट्री ऑफर करता है. साथ ही यह विदेशी मुद्रा सहायता और करेंसी की वाइड रेंज पेश करता है. खरीदारों के लिए यह वन स्टॉप सॉल्यूशन है जो उन्हें दुनिया भर के डेस्टिनेशन खोजने, यात्रा करने और बुक करने में मदद करता है. यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सेवाएं दे रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top