All for Joomla All for Webmasters
समाचार

7 महीने बाद शांत हुआ RBI का गुस्‍सा! बैंक ऑफ बड़ौदा को दी सबसे बड़ी राहत

bank-of-baroda

RBI: आरबीआई ने पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक को ‘बॉब वर्ल्ड’ के जरिये नए ग्राहक जोड़ने से 10 अक्टूबर, 2023 को रोक दिया था. यह कदम सुपरव‍िजन कंसर्न के बाद उठाया गया था.

Bank of Baroda World App: अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहक हैं तो इस खबर से आपका अपडेट रहना जरूरी है. जी हां, र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को सात महीने बाद राहत दी है. आरबीआई ने बैंक को ‘बॉब वर्ल्ड’ एप्लिकेशन के जर‍िये नए कस्‍टकर जोड़ने की इजाजत दे दी है. आरबीआई ने पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक को उसके मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ के जरिये नए ग्राहक जोड़ने से 10 अक्टूबर, 2023 को रोक दिया था. यह कदम सुपरव‍िजन कंसर्न के बाद उठाया गया था.

ये भी पढ़ेंभारत में कब से और क्यों बंद है कोविशील्ड की मैन्युफैक्चरिंग-सप्लाई? सीरम ने वजह बताकर किया खुलासा

बॉब वर्ल्ड के जर‍िये दोबारा कस्‍टमर को जोड़ा जाएगा

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा, ‘हम सूचित करना चाहते हैं क‍ि आरबीआई ने 8 मई, 2024 के अपने सर्कुलर के जर‍िये बैंक को बॉब वर्ल्ड पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने फैसले से अवगत कराया है. बैंक अब लागू दिशानिर्देशों और मौजूदा कानूनों के ह‍िसाब से इस ऐप के जरिये ग्राहकों को जोड़ सकता है. बैंक ने कहा कि अब बॉब वर्ल्ड ऐप पर नए कस्‍टमर को शामिल करना दोबारा शुरू कर देगा.

ये भी पढ़ेंभाड़ में जाए तेरी फैमिली: बैंक ऑफिसर ने ओवर टाइम नहीं करने पर दी एम्प्लाई को धमकी, बैंक का आया जवाब

न‍ियमों का पालन करने के ल‍िए पूरी तरह तैयार
इसके अलावा बैंक ने कहा क‍ि वह रेग्‍युलेटरी न‍ियमों का पालन और अनुपालन सुन‍िश्‍च‍ित करने के लिए पूरी तैयार तैयार है. पिछले हफ्ते आरबीआई (RBI) ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये लोन देने पर बजाज फाइनेंस पर भी बैन हटा दिया था. इसके पहले रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्‍टर के कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए कस्‍टमर को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर बैन लगाया था.

ये भी पढ़ेंWeather Update: बिहार में आई बहार, भीषण गर्मी से बेचैन दिल्ली-NCR, देश में कहां-कहां लू और बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया

मीड‍िया र‍िपोर्ट से सामने आई थी जानकारी
पिछले साल जुलाई में एक मीड‍िया र‍िपोर्ट में बताया गया था कि बैंक के कुछ कर्मचारी बॉब वर्ल्‍ड (bob World) पर फर्जी तरीके से लोगों का अकाउंट खुलवा रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार बैंक के भोपाल जोनल ऑफ‍िस के कुछ कर्मचारियों ने अलग-अलग लोगों के मोबाइल नंबर के साथ कुछ बैंक खातों को ल‍िंक कर द‍िया और उन्हें मोबाइल ऐप पर रजिस्टर कर लिया. ऐसा उन्होंने बॉब वर्ल्‍ड (bob World) के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top