All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Indegene IPO अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स, GMP और लिस्टिंग डेट चेक करें

ipo (1)

Indegene के आईपीओ को इन्वेस्टरों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला और यह 70 गुना के लगभग बुक हुआ. अब बारी शेयर अलॉटमेंट की है जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है. इन्वेस्टर BSE पर या रजिस्ट्रार वेबसाइट पर लॉग इन करके भी अपने शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

BSE पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:

स्टेप 1: BSE वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाएं.

स्टेप 2: कृपया इश्यू का नाम चुनें, जो ड्रॉप डाउन में कंपनी का नाम है.

स्टेप 3: अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आवेदन संख्या (application number) या पैन नंबर (PAN number) दर्ज करें.

ये भी पढ़ें– TBO Tek का 1551 करोड़ रुपये का IPO: GMP पहुंचा नई ऊंचाई पर, चेक कीजिए जानने योग्य जरूरी बातें

रजिस्ट्रार के जरिये स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:

रजिस्ट्रार के माध्यम से Indegene IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए जो इस मामले में लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) है, कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें.

स्टेप 1: लिंक इनटाइम (Link Intime India) वेबसाइट (https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html) पर जाएं.

स्टेप 2: Indegene IPO को सेलेक्ट करें

स्टेप 3: पैन विवरण (PAN details) दर्ज करें और स्थिति जानने के लिए सर्च पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: मजबूत शुरुआत के बाद मार्केट में मुनाफावसूली, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

इंडीजीन जीएमपी

अनलिस्टेड मार्केट में, कंपनी के शेयर 260 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसकी तुलना 452 के आईपीओ मूल्य से की जाती है, जो लिस्टिंग के दिन 50% से अधिक की बढ़त का संकेत देता है, जो 13 मई को तय किया गया है.

नए इश्यू के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग ऋण का भुगतान करने, पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को निधि देने, अपने पिछले अधिग्रहणों में से एक के लिए स्थगित विचार का भुगतान करने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

1998 में स्थापित Indegene लिमिटेड लाइफ साइंस इंडस्ट्री के लिए सर्विस प्रदान करती है. वे ड्रग डेवलपमेंट, क्लिनिकल ट्रायल्स, रेगुलेटरी सबमिशन्स, फार्माकोविजिलेंस, शिकायत प्रबंधन और सेल्स/मार्केटिंग सहायता में सहायता करते हैं.

ये भी पढ़ें– अगले हफ्ते ‘छुट्टी वाले दिन’ भी खुलेगा शेयर बाजार, इस खास मकसद के लिए NSE व BSE पर होगा स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने परिचालन से 1,969 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया और 241 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ कमाया.

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra Capital Company Limited), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Citigroup Global Markets India Private Limited), जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (JP Morgan India Private Limited) और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइज़री एंड सिक्योरिटीज़ (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (Nomura Financial Advisory And Securities (India) Pvt Ltd) बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime India Private Ltd) इश्यू का रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये द इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top