All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की गिनती शुरू, मुंबई का सपना टूटा, आज बेंगलुरू या पंजाब, कल गुजरात… गिनते रहिए

IPL playoffs scenario: आईपीएल में करो या मरो का दौरा शुरू हो गया है. अब तकरीबन रोज एक ऐसी टीम उतरेगी जिसका उस दिन या तो प्लेऑफ का सपना टूटेगा या वह पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी होगी.

नई दिल्ली. आईपीएल में करो या मरो का दौरा शुरू हो गया है. अब तकरीबन रोज एक ऐसी टीम उतरेगी जिसका उस दिन या तो प्लेऑफ का सपना टूटेगा या वह पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी होगी. टूर्नामेंट में आज गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स की टीमें मैदान पर होंगी. इनमें से हारने वाली टीम का प्लेऑफ का सपना टूटेगा. इसके बाद कल शुक्रवार को चेन्नई-गुजरात आमने सामने होंगे. अगर गुजरात हारा तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीद खत्म. यदि चेन्नई हारी तो उसका क्वालिफायर खेलना हो जाएगा मुश्किल.

ये भी पढ़ें – टी20 विश्व कप पर आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान से मिली धमकी: रिपोर्ट

आईपीएल 2024 के करो या मरो के मुकाबले एक तरह से बुधवार से ही शुरू हो गए हैं. इस दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हुआ. इस तूफानी मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया. इसका नतीजा यह हुआ कि लखनऊ सुपरजायंट्स टॉप-2 की रेस से बाहर हो गई. हालांकि, वह अब भी प्लेऑफ पहुंच सकती है.

आईपीएल का आखिरी दौर सिर्फ ‘डू ऑर डाय’ का नहीं होता, बल्कि इसमें होता यह है कि खेलती हैं दो टीमें और तीसरी टीम इसका शिकार हो जाती है. बुधवार के सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ और इसका नतीजा आते ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से ऑफीशियली बाहर हो गई. यानी अब मुंबई किसी भी अगर-मगर या कागजी समीकरण से भी प्लेऑफ नहीं पहुंच सकती. वजह मुंबई अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकती है, जबकि पॉइंट टेबल में तीन टीमों के 14 अंक हो चुके हैं. अभी दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ का मैच बाकी है, जिसमें विजेता के 14 अंक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें – IPL 2024: समंदर किनारे सूर्या की सुनामी…रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, शतक लगाकर सचिन-जयसूर्या को भी छोड़ा पीछे

आज आरसीबी और पंजाब में से कोई होगा बाहर 
आज गुरुवार को होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स उतरेंगे. इन दोनों ही टीमों के 11-11 मैच से 8-8 अंक हैं. दोनों ही अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकते हैं. अब तक के समीकरण के मुताबिक 14 अंक होने पर प्लेऑफ खेलने की संभावना बन सकती है. यानी बेंगलुरू और पंजाब समीकरणों में तो प्लेऑफ की दावेदार हैं ही. लेकिन इन दोनों में से गुरुवार को जो भी हारेगा, उसका प्लेऑफ का दावा जरूर खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – Sanju Samson: धोनी-रोहित और कोहली… सैमसन ने एक झटके में सबको पछाड़ा, IPL में सेट किया नया रिकॉर्ड

सीएसके और गुजरात का अहम मुकाबला कल
शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने गुजरात टाइटंस की टीम होगी. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. चेन्नई अगर जीतती है तो उसका प्लेऑफ का दावा मजबूत रहेगा और टॉप-2 की संभावना भी बनी रहेगी. लेकिन अगर वह हारती है तो टॉप-2 की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी. हालांकि, प्लेऑफ की संभावना फिर भी बनी रहेगी. इसी तरह गुजरात टाइटंस जीतकर तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी लेकिन उसके हारने का मतलब खिताबी रेस से बाहर होना होगा. आईपीएल 2024 के आगे के मुकाबले भी इसी तरह अहम होने वाले हैं, जिनमें किसी ना किसी टीम की प्लेऑफ की उम्मीद टूटेगी या उसकी हार-जीत दूसरे का समीकरण बिगाड़ेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top