All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PAN Card: दोबारा कैसे बनता है PAN कार्ड, जानें कितनी लगती है डुप्लीकेट पैन की फीस

सरकार की तरफ से कई ऐसे डॉक्यूमेंट जारी किए जाते हैं, जो सभी के लिए काफी जरूरी होते हैं. बिना इनके कई काम अटक जाते हैं. आधार और पैन कार्ड ऐसे ही डॉक्यूमेंट्स हैं, जिनके बिना आपके कई काम नहीं हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें – Veg Thali Price Rise: आलू, प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से शाकाहारी थाली की लागत 8 फीसदी बढ़ी

साथ ही आपको वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. पैन कार्ड वित्तीय लेनदेन के लिए काफी जरूरी होता है, बिना इसके बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े कोई काम नहीं हो पाते हैं. इसीलिए ज्यादातर लोगों के पास पैन कार्ड होता है. हालांकि जब पैन कार्ड खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप दोबारा अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं. 

ऐसे करना होगा आवेदन

कई लोगों को पता नहीं होता है कि एक बार पैन कार्ड खो जाने या फिर चोरी होने के बाद नया कैसे बनवा सकते हैं. इसके लिए आप घर से ही आवेदन कर सकते हैं और आसानी से आपका पैन कार्ड बनकर आ जाएगा. इसके लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा.

ये भी पढ़ें –  इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के ल‍िए जारी क‍िया अलर्ट, एक महीने बाद बंद हो जाएंगे ऐसे अकाउंट!

इसके बाद आपसे कई तरह की जानकारी यहां मांगी जाएगी. 

50 रुपये की फीस

वेबसाइट पर पैन नंबर, आधार नंबर और बाकी जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पैन कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने होगी. यहां पर आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड का विकल्प चुनकर एड्रेस भरना है. इसके बाद आपको अपना मोबाइन नंबर डालना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा. ऐसा करने के बाद आपको डुप्लीकेट पैन के लिए फीस भी देनी होगी. इसके लिए 50 रुपये की फीस देनी होती है. ये सब करने के बाद आपका पैन कार्ड कुछ ही दिनों में आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा. 

ये भी पढ़ें – PM Kisan 17th Installment: पीएम किसान सम्मान योजना के 17वीं किस्त के 2000 रुपये खाते में कब आएंगे, जानें- यहां

हालांकि इस बात का खयाल रखें कि पैन कार्ड नंबर आपका वही रहेगा जो पहले था, ये नया पैन कार्ड नहीं बना है… ये उसी पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी होती है. आप चाहें तो इसी दौरान पैन कार्ड में करेक्शन भी कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top