All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio Phone वालों के मजे, 895 रुपए के रिचार्ज पर 11 महीने के लिए मिलेगी Unlimited Calling, Data

jio

Jio की तरफ से यूजर्स को कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आज हम कंपनी का एक नया रिचार्ज बताने जा रहे हैं। कम कीमत में कोई बेहतरीन रिचार्ज तलाश कर रहे हैं तो 895 रुपए वाला रिचार्ज काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। क्योंकि इसमें आपको कई शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। 895 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर कई शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं-

ये भी पढ़ें– Jio के एक प्लान में फैमिली के तीन लोगों की मौज, अनलिमिटेड 5G डेटा, 2 साल अमेजन प्राइम फ्री, नेटफ्लिक्स भी

Jio 895 Recharge-ये रिचार्ज करवाने के बाद आपको 336 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। खास बात है कि कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स दिए जाते हैं। ये रिचार्ज आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन दिया जाता है। इसके साथ 24 जीबी डेटा भी मिलता है और अलग से SMS की सुविधा भी मिल रही है। अब आप सोच रहे हैं कि ये कैसे संभव है ? लेकिन आपको पहले ही बता दें कि डेटा एक साथ नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें– WhatsApp ने बदल डाला अपना पूरा डिजाइन, नया कलर और इतना कुछ लगेगा अलग

आपको हर 28 दिन में 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके बाद ये खुद ही रिन्यू हो जाएगा। ऐसा ही एसएमएस के साथ भी होने वाला है। ये प्लान खरीदने पर आपको हर 28 दिन में 50 SMS दिए जाएंगे। प्लान के साथ आपको Jio TV, Cinema और Jio Cloud का एक्सेस दिया जाएगा। लेकिन आपको पहले ही बता दें कि डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट रुकेगा नहीं, बल्कि स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी। यानी स्पीड कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें– एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ गूगल वॉलेट, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास समेत मिलेंगे ये फीचर्स

किन्हें मिलेगा फायदा ?कंपनी की तरफ से ये प्लान खास जियो फोन यूजर्स के लिए लाया गया है। अगर आपके पास Jio Bharat Phone है या सामान्य जियो यूजर हैं तो भी इसका फायदा नहीं मिलने वाला है। यानी इसका लाभ उठाने के लिए आप जियो फोन यूजर होने चाहिए। जियो भारत फोन यूजर्स को इसका लाभ उठाने के लिए 1234 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। जबकि आपको नॉर्मल स्मार्टफोन होने की स्थिति में अन्य रिचार्ज करवाना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top