All for Joomla All for Webmasters
समाचार

‘किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं जेल से बाहर आऊंगा’, जेल से छूटने के बाद बोले CM अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal Bail: आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. उन्‍हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह 10 मई को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए.

ये भी पढ़ें– ‘मैं लौट आया हूं…’ जेल से रिहा होते ही केजरीवाल बिछाने लगे चुनावी बिसात, कर दिया अपनी रणनीति का खुलासा

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतर‍िम जमानत मिल गई है. सीएम केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से छूटे. उनका शनिवार का कार्यक्रम काफी व्‍यस्‍त है. उन्‍होंने सबसे पहले कनॉट प्‍लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. केजरीवाल जेल से छूटने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. उन्‍होंने कहा कि उनपर बजरंगबली की बड़ी कृपा है. सीएम केजरीवाल ने क‍हा कि किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच जेल से छूटकर आपके बीच आ सकूंगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक, संजय सिंह, आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, एनडी गुप्ता भी मौजूद रहे.

सीएम अरविंद केजरीवाल मनी लॉड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल से छूटकर आने के बाद शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि मैं सीधा जेल से आप लोगों के बीच में आ रहा हूं. आप लोगों के बीच में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘अभी-अभी मैं, मेरी पत्नी और भगवंत मान कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर गए थे. वहां आशीर्वाद लिया. हमारे ऊपर बजरंगबली की खूब कृपा है. उनकी कृपा से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं. हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है. हम दो राज्यों में हैं. 10 साल पुरानी पार्टी है, लेकिन हमारी पार्टी को कुचलने और खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई.’

‘…तो पार्टी खत्‍म हो जाती है’
मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साथ हमारी पार्टी के चार टॉप नेता जेल में भेज दिए गए.

ये भी पढ़ें– Uttarakhand Forest Fire: क्या होता है पिरूल? अब 3 नहीं, बल्कि 50 रुपये किलो खरीदेगी सरकार

बड़ी-बड़ी पार्टियों के चार टॉप नेता अगर जेल चले जाएं तो पार्टी खत्म हो जाती है. मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने सोचा की पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन यह पार्टी नहीं यह एक सोच है…यह बढ़ जाती है. 75 साल में किसी पार्टी और उसके नेता को प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को प्रताड़ित किया गया. साल 2015 में हमने अपने एक मंत्री को खुद सीबीआई के हवाले किया था. पंजाब में पता चला कि मेरा एक मंत्री पैसे मांग रहा है. हमने उठाकर उसको जेल में भेज दिया.’

केजरीवाल सबसे लोकप्रिय नेता- भगवंत मान
पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. उन्‍होंने कहा, ‘उनके साथ जो हुआ पूरे देश ने देखा. उसी सिलसिले में पीसी रखी थी, लेकिन ये पीसी लग नहीं रही है…यह एक रैली बन गई है. दिल्ली के क्रांतिकारी लोगों का धन्यवाद जो संकट के समय में चट्टान की तरह खड़े रहे. इस प्रेस कांफ्रेंस को पूरी दुनिया देख रही है कि अरविंद केजरीवाल क्या दिशा देते हैं. मैं जहां गया वहां मैंने कहा केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच है. सोच को कैसे अरेस्ट करोगे.’

‘केजरीवाल थोड़ी देर के लिए रिटायर्ड हुए थे’
पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा, ‘अरविंद केजरीवाल एक बार फिर बैटिंग करने के लिए उसी पिच पर आ गए हैं, जिसपर वह थोड़ी देर के लिए रिटायर्ड हर्ट हुए थे. पंजाब से खुशखबरी दे रहा हूं. पंजाब में 13 लोकसभा सीट हैं और एक कुरुक्षेत्र है. पंजाब से बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ.

ये भी पढ़ें– IMD Weather News: दिल्‍ली एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद बारिश ने बदली फिजा, जानें बिहार से लेकर UP तक का हाल

पंजाब में हम 13 में से 13 सीटें जीतेंगे. जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए. किसी सोच को आप कैद नहीं कर सकते. दिल्ली में आम आदमी पार्टी 8 साल के कामों पर और पंजाब में हम दो साल के काम पर वोट मांग रहे हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top