शनिवार (11 मई) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान की इज्जत करने वाले बयान पर कहा कि क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं.
CM Yogi on Pakistan Atom Bomb: सीएम योगी ने रविवार (12 मई) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि क्या हमारे पास एटम बम फ्रिज में रखने के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि पहले हमारा देश किसी को छेड़ेगा भी नहीं. बाद में अगर दुश्मन हमशे पंगा को छोड़ेंगे भी नहीं की. कांग्रेस पार्टी की पैरवी पाकिस्तान ही कर सकता है.
ये भी पढ़ें– Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक तेज हवाओं का बवंडर, इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना ये बयान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान के बाद दिया जिसमें उन्होंने एक इंयरव्यू के दौरान ये कहा था कि भारत को पाकिस्तान देश की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं. वो कभी भी भारत के ऊपर हमला कर सकता है. मणिशंकर अय्यर ने इस बयान को देते हुए साफ कहा अपने इस बयान को देते हुए साफ कहा था कि अगर पाकिस्तान में कोई सर फिरा पागल नेता बन गया और कहीं उसने परमाणु बम निकाल लिया तो भारत क्या करेगा.
पाक एक ऐसा देश है, जिसे भारत को इज्जत देनी चाहिए
मणिशंकर अय्यर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान वो देश है, जिसको भारत देश को इज्जत देनी चाहिए. इसके आगे उन्होंने कहा हाथ में बंदूक लेकर घूमने से किसी भी बात का हल नहीं निकलेगा. बल्कि इन सब से देश में तनाव बढ़ेगा.
इसके अलावा अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले दस साल से जब से पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तब से देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही है. अब अगर भारत में छोटा सा पटाखा भी जलका है तो पाकिस्तान अपनी सफाई देता फिरता है कि हमारा इसके पाछे कोई हाथ नहीं है. इसे भारत की ताकत कहते है.
ये भी पढ़ें– ‘किसी को उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं जेल से बाहर आऊंगा’, जेल से छूटने के बाद बोले CM अरविंद केजरीवाल
पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनियाभर में भिख मांग रहा है
इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने कहा कि भारत देश बदल चुका है, ये भारत घर के अंदर घुस कर जवाब देगा. आज पाकिस्तान का ये हाल है कि वो पूरी दुनिया में कटोरा लेकर भिखारी की तरह घूम रहा है. और उसे कोई भीख भी नहीं दे रहा, वहीं 1 किलो आटे तक के लिए पाकिस्तान में छीना झपटी होती है.