All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

8000% रिटर्न, शानदार नतीजे के बाद 12.5% डिविडेंड, स्टील ट्यूब बनाने वाली कंपनी के शेयर करने वाले हैं मालामाल!

नई दिल्ली: JTL Industries Ltd: बड़े डायमीटर के स्टील ट्यूब बनाने वाली जेटीएल इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 10 मई को उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी जिसमें पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे को मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही जेटीएल इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 25 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है. जेटीएल इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का कामकाज से रेवेन्यू 465.93 करोड रुपए पर रहा है. यह पिछले साल की चौथी तिमाही में 471.10 करोड रुपए पर रहा था. कंपनी का टैक्स पूर्व मुनाफा 37.56 करोड रुपए पर रहा है जो पिछली तिमाही में 40.33 करोड़ और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 50.3 करोड रुपए पर रहा था.

ये भी पढ़ें – अक्षय तृतीय पर इस ज्वेलिरी कंपनी ने किया ₹1.20 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, Q4 मुनाफे में आया बड़ा उछाल

बिक्री और मुनाफे में शानदार वृद्धि

जेटीएल इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 19.37 फ़ीसदी गिरकर 29.55 करोड रुपए पर रहा है. अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.39 फीसदी बढ़कर 113 करोड रुपए पर रहा है. कंपनी की बिक्री पिछले वित्त वर्ष में करीब 32 फ़ीसदी बढ़कर 2040 करोड रुपए पर रही है.

ये भी पढ़ें – Go Digit IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 15 मई से लगा सकेंगे पैसे; कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी इनवेस्टर

केपेक्स प्लान पर तेजी से कामकाज

जेटीएल इंडस्ट्रीज ने कुछ दिन पहले ही कैपेक्स प्लान की घोषणा की थी और डीएफटी मशीन की समय पर आपूर्ति पाकर इसने अपनी कोशिश तेज कर दी है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से पहले कंपनी डिलीवरी कर चुकी है और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसकी कमिश्निंग का काम शुरू कर चुकी है.

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है कंपनी

पिछले 3 साल में जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने निवेशकों को 8000 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि एक दशक में 4600 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें – Stock Market Today: सेंसेक्स, निफ्टी बढ़कर निपटे, हफ्ते भर में निवेशकों के 10 लाख करोड़ डूबे

JTL Industries का कामकाज

जेटीएल इंडस्ट्रीज देश की दिग्गज स्टील ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी के पास चार स्टेट ऑफ द आर्ट फैसेलिटीज है, 10 ब्रांड है और सात उद्योगों के लिए प्रोडक्ट मौजूद है. JTL Industries Limited ने इस साल फरवरी में 29.48 लाख वारंट के बदले शेयरों का आवंटन किया था. कन्वर्टिबल वारंट जारी करने के बाद जेटीएल इंडस्ट्रीज ने एक अनुपात एक के अनुपात में बोनस शेयर दिया था, जिसकी वजह से कन्वर्टिबल वारंट के बदले बोनस शेयर का भी आवंटन कर दिया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top