ATM Card Insurance: क्या आप जानते हैं कि बैंक से जैसे ही आपको एटीएम कार्ड जारी होता है, वैसे ही कार्डहोल्डर्स को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और असमय मौत का इंश्योरेंस मिल जाता है.
ये भी पढ़ें– Cheque Bounce होने के बाद नहीं सुधारी ये भूल तो आप पर हो सकती सख्त कार्रवाई, जान लें चेक बाउंस से जुड़े नियम
नई दिल्ली. वर्तमान समय में गिने-चुने लोग ही होंगे, जो एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) की बदौलत अब एटीएम हर किसी के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुका है. जेब में कैश रखने की बजाय लोग एटीएम कार्ड रखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक से जैसे ही आपको एटीएम कार्ड जारी होता है, वैसे ही कार्डहोल्डर्स को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और असमय मौत का इंश्योरेंस मिल जाता है. देश में ज्यादातर लोग इस बात से अनजान है उन्हें डेबिट/एटीएम कार्ड पर भी जीवन बीमा कवर मिलता है
ये भी पढ़ें– Aadhaar News: इस तारीख तक फ्री अपडेट करें आधार कार्ड, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जान लें डेडलाइन
इंश्योरेंस की राशि आपके कार्ड पर निर्भर करती है. कुछ डेबिट कार्ड 3 करोड़ रुपये तक फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज देते हैं. यह इंश्योरेंस कवरेज फ्री में दिया जाता है और इसमें डेबिट कार्ड धारक से न तो कोई प्रीमियम लिया जाता है और न ही बैंकों द्वारा कोई एडिशनल डॉक्यूमेंट मांगा जाता है.
ये भी पढ़ें– आईटीआर फाइल करने वाले ध्यान दें, ये गलतियां न करें नहीं तो फंस जायेगा पैसा
निश्चित अवधि के भीतर डेबिट कार्ड से करने होंगे ट्रांजैक्शन
डेबिट कार्ड पर फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज के लिए कुछ नियम और शर्तें होती हैं. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कार्डधारक को एक निश्चित अवधि के भीतर उस डेबिट कार्ड के जरिए कुछ ट्रांजैक्शन करने होते हैं. यह अवधि अलग-अलग कार्ड के लिए अलग-अलग हो सकती है. कुछ एटीएम कार्ड पर इंश्योरेंस पॉलिसी एक्टिवेट करने के लिए कार्ड होल्डर को 30 दिन में कम से कम एक ट्रांजैक्शन करना होता है. कुछ कार्डधारकों को इंश्योरेंस कवरेज एक्टिवेट करने के लिए पिछले 90 दिनों के भीतर एक ट्रांजैक्शन करना होता है.