All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Mother’s Day 2024 Wishes: तू कितनी अच्छी है…मम्मा, प्यारी मां, मातृ दिवस पर अपनी मॉम को भेजें ये खास संदेश, फील कराएं स्पेशल

Mother’s Day 2024 Wishes Images: आज 12 मई को विश्वभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. हर साल मई के दूसरे रविवार को पड़ता है मातृ दिवस. मां को समर्पित इस खास डे को आप सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो अपनी प्यारी मॉम के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. यदि मां से दूर हैं तो उनके नाम सोशल मीडिया पर ये प्यारे मदर्स डे पर शुभकामना संदेश शेयर कर सकते हैं.

Mother’s Day 2024 Wishes: आज के दिन (12 मई) दुनियाभर में मातृ दिवस 2024 या मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. प्रत्येक वर्ष मई महीने में हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. हर मां को समर्पित होता है यह स्पेशल डे. वैसे तो हर दिन ही मां का दिन होता है. हर किसी के जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊपर होता है. मां के बिना एक बच्चे की जिंदगी, दुनिया अधूरी है. मां है तो जहान है. बच्चा छोटा हो या बड़ा हो जाए, उसकी पहली दोस्त मां ही होती है. सबसे पहले हम सभी अपना हर सुख-दुख अपनी मां से ही बयां करते हैं. मां का अपने बच्चे के प्रति प्यार, स्नेह, चिंता कभी कम नहीं होता, बल्कि उम्र के साथ बढ़ता ही जाता है. एक मां दिन-रात अपने बच्चों के लिए मेहनत करती है, ताकि एक दिन वह सफल और नेक इंसान बने. अपनी इच्छाओं को मार कर अपने घर-परिवार की इच्छाओं को सबसे ऊपर रखती है. ऐसे में बच्चों को भी अपनी मां द्वारा किए गए बलिदानों, त्याग, प्यार को नहीं भूलना चाहिए. आपको अपनी मां से बेहद प्यार है, तो कुछ भी ऐसा ना करें, जिससे उन्हें तकलीफ हो, अकेला महसूस हो. हर दिन अपनी मॉम के लिए कुछ ना कुछ ऐसा कीजिए, जिससे उन्हें खुशी महसूस हो.

ये भी पढ़ें– किस उम्र में शुरू की जानी चाहिए स्किन केयर एक्टिविटीज? कॉस्मेटोलॉजिस्ट ने बताई राइट एज

इस बार मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए कोई कविता, उनके नाम कोई प्यारा सा खत लिख सकते हैं. अपने हाथों से बनाकर ग्रीटिंग कार्ड, प्यारा सा तोहफा दे सकते हैं. उनका फेवरेट फूड बना सकते हैं. उन्हें शॉपिंग करा सकते हैं, बाहर घुमाने ले जा सकते हैं. मदर्स डे के दिन अपनी मां से दूर हैं तो उन्हें ऑनलाइन गिफ्ट भेजने के साथ ही ढेरों बधाई संदेश भी भेज सकते हैं. वीडियो कॉल करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. इससे बेहतर और क्या होगा कि आप 3-4 दिनों की छुट्टी लेकर अपनी मां से मिलने घर चले जाएं. सच मानिए, आपकी मां बेहद खुश होगी. मॉम के नाम सोशल मीडिया पर प्यारा सा संदेश भेज सकते हैं. व्हॉट्सएप मैसेज कर सकते हैं. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही चुनिंदा और स्पेशल शुभकामनाएं मैसेजेज, जिन्हें आप अपनी मां को जरूर भेजें.

ये भी पढ़ें– क्या रात में कॉफी पीनी चाहिए? क्या पीने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर? कंफ्यूजन में हैं तो जान लें सच्चाई

मदर्स डे पर आपकी मां के लिए शुभकामना संदेश

मां का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्ते से है बेहद खास
मां कितनी भी दूर रहे लेकिन हरदम रहती है दिल के पास
मां को होती है अपने बच्चों के हर सुख-दुख की खबर
मां के साए में ही गुजरे सारी उम्र, बस यही दुआ करते हैं हम.
हैप्पी मदर्स डे 2024!

मां के कदमों में ही मुझे नजर आए जन्‍नत
मां के पास रहूं तो सुकून का अहसास हो जाए
जब भी मां होती है पास तो लगता है सब कुछ है पास
मां न हो पास तो लगता है दुनिया में कुछ भी नहीं खास.
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां है तो लगती है ये दुनिया बेहद प्यारी
मां के होने पर हर दिन खिलती है नई उम्‍मीद
मां के बिन तो जैसे जीवन है अधूरा
मां के साथ जिंदगी भर है रहना
मां तुझसे ही तो है दुनिया खुशहाल
तेरे पास होने पर मिलती है हर पल नई ऊर्जा.

ये भी पढ़ें– Morning Walk: रोजाना 30 मिनट करें मॉर्निंग वॉक, बॉडी में आएंगे ये 4 चेंजेज
मदर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं!

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया
जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है.
मदर्स डे 2024 की शुभकामनाएं!

मां के बिना दुनिया की कभी नहीं की जा सकती है कल्पना
मां, आज का दिन तुम्हारे नाम, तुम्हें ढेरों खुशियां और प्यार मिले.
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी.
मातृ दिवस की ढेरों बधाई!

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top