NEET Paper Leak Latest News: नीट पेपर लीक के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है. क्या नीट पेपर को रद्द करके दोबारा आयोजित किया जाएगा? आइये जानते हैं कि अब तक एनटीए ने इस बारे में क्या कहा?
ये भी पढ़ें– NEET UG 2024 Paper Leak : लीक हो गया नीट का पेपर! बिहार से राजस्थान तक हंगामा, जानें NTA ने क्या कहा
NEET Paper Leak Latest News: देश भर में आयोजित होने वाला नीट पेपर लीक मामले में एक के बाद एक लेटेस्ट खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के बाद अब राजस्थान के सवाई माधोपुर से नीट पेपर लीक की खबर सामने आई है. इसके तहत, एग्जाम शुरू होने से पहले करीब 20 स्टूडेंट्स को नीट क्वेश्चन पेपर मिल गए थे. इसका लिंक बिहार से भी बताया जा रहा है. इन मामलों के बाद अब ये सवाल है कि क्या नीट एग्जाम रद्द कर दिया जाएगा? आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या नीट एग्जाम फिर से होगा?
नीट पेपर लीक मामले के बाद स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है. इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या नीट एग्जाम फिर से करवाया जाएगा या इसी पेपर के मुताबिक रिजल्ट जारी किया जाएगा? बता दें कि इस बारे में अभी तक एनटीए ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. नीट पेपर लीक मामले में जांच के बाद पता चला है कि एग्जाम से एक दिन पहले करीब दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स ने क्वेश्चन के आंसर रट लिए थे. इस बारे में गिरफ्तार एक आरोपी ने खुद कबूला है. इस बारे में एनटीए की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. वहीं पटना में नीट पेपर लीक मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है. एनटी अभी तक ये स्वीकार किया है कि राजस्थान के माधोपुर के एग्जाम सेंटर पर घटी दुर्घटना सही है.
ये भी पढ़ें– यूपीएससी का एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी, CSE Prelims एग्जाम 25 मई को
नीट पेपर धांधली में कौन शामिल है?
पुलिस ने फिलहाल आरोपी नीतीश और अमित आनंद को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान खड़ी पाई गई बाइक के लापता होने के बाद गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसने बताया कि उनके साथी की थी जो लेकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि इन आरोपी लड़कों के नाम पहले भी धांधली में आ चुके हैं. वहीं जांच के दौरान टोटल 17 मोबाइल नंबर्स हाथ लगे हैं. इसकी जांच में एसआईटी लगी हुई है. बताया गया है कि सभी नंबर का संबंध फरार आरोपी संजीव सिंह और उसके साथी रौकी से है. पता किया जा रहा है कि आरोपियों का लोकेशन नीट एग्जाम के दौरान कहां था. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी संजीव और उसके गैंग ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान भी धांंधली और गड़बड़ी कर चुके हैं. इस मामले में आरोपी के एक साथी शुभम मंडल यूपी के मेरठ जेल में बंद है.