All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Salary आते ही हो जाती है गायब? तो इस्तेमाल करें 50-30-20 का फॉर्मूला, देखते ही देखते जमा हो जाएंगे ढेर सारे पैसे

नौकरीपेशा करने वाले हर शख्स के साथ एक बड़ी दिक्कत ये होती है कि वह महीने भर सैलरी (Salary) आने का इंतजार करता है. वहीं जब सैलरी आती है तो देखते ही देखते वह कहां चली जाती है, पता ही नहीं चलता. ऐसे में पैसे नहीं बच पाने की वजह से बहुत सारे लोग निवेश ही नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund Investment: बाजार में गिरावट, क्या पोर्टफोलियो को करना चाहिए अब री-बैलेंस?

ऐसे में जरूरत है कि हर महीने के लिए सैलरी का एक स्पेशल बजट बनाया जाए और उसी हिसाब से खर्चा किया जाए. मंथली बजट बनाने के लिए आप 50-30-20 के नियम की मदद ले सकते हैं, जिससे आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) बेहतर हो जाएगी.

क्या है 50-30-20 का नियम?

50-30-20 नियम की शुरुआत अमेरिकी सीनेट और टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल एलिजाबेथ वॉरेन ने की थी. इसके बारे में उन्होंने अपनी बेटी के साथ मिलकर 2006 में अपनी किताब All Your Worth: The Ultimate Lifetime Money Plan में लिखा. इसके तहत उन्होंने अपनी सैलरी को तीन हिस्सों में बांटा – जरूरत, चाहत और बचत. एलिजाबेथ वॉरेन के मुताबिक हमें अपनी कमाई का 50 फीसदी हिस्सा उन चीजों पर खर्च करना चाहिए, जो हमारे लिए जरूरी हैं और जिनके बिना गुजारा नहीं हो सकता. इसके तहत घर का राशन, रेंट, यूटिलिटी बिल, बच्चों की पढ़ाई, ईएमआई और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी चीजों को शामिल किया गया.

नियम के दूसरे हिस्से को समझें

इस नियम का दूसरा हिस्सा है 30 फीसदी का, जिसे अपनी चाहतों पर खर्च करना चाहिए. यह ऐसे खर्च होते हैं, जिन्हें टाला भी जा सकता है, लेकिन इन पर पैसे खर्च करने से लोगों को खुशी मिलती है. इनके तहत फिल्म देखना, पार्लर जाना, शॉपिंग करना, बाहर खाना खाना या अपने शौक पूरे करना शामिल होता है.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में SIP निवेश पहली बार 20,000 करोड़ रुपये के पार, अप्रैल में 20,371 करोड़ रहा इंवेस्टमेंट

क्या है तीसरा और आखिरी हिस्सा

इसका तीसरा और आखिरी हिस्सा है 20 फीसदी का, जिसे इस नियम के अनुसार बचत के लिए रखा जाना चाहिए. इन पैसों का इस्तेमाल अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग, बच्चों की उच्च शिक्षा, बच्चों की शादी और इमरजेंसी फंड के लिए करना चाहिए.

एक उदाहरण से समझिए ये नियम

मान लीजिए कि आपकी हर महीने की कमाई 50 हजार रुपये है. ऐसे में 50-30-20 नियम के मुताबिक आपको 50 फीसदी यानी 25 हजार रुपये तो घर की जरूरतों पर खर्च करना चाहिए. इसमें आपके घर का किराया, राशन, बिजली-पानी का बिल, बच्चे की फीस, गाड़ी का पेट्रोल जैसे जरूरी खर्च शामिल होंगे.

दूसरे हिस्से को भी समझें

वहीं इसका 30 फीसदी यानी 15 हजार रुपये आप अपनी चाहतों पर खर्च कर सकते हैं. इन चाहतों में आपका घूमना-फिरना, फिल्म देखना, कपड़ों की शॉपिंग, मोबाइल-टीवी या दूसरे गैजेट आदि खरीदना शामिल होता है.

आखिरी हिस्से पर ऐसे करें अमल

ये सब करने के बाद आपके पास 20 फीसदी यानी 10 हजार रुपये बचेंगे. इन पैसों को आपको बचत में डालना चाहिए. आप इन पैसों को अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– FD पर मिलेगा 9.1% तक का ब्याज, इन 4 बैंकों ने इसी महीने बदली हैं दरें, जानिए क्या हैं Latest Rates

आप एफडी कर सकते हैं, रिटायरमेंट के लिए एनपीएस में निवेश कर सकते हैं, लंबी अवधि के लिए पीपीएफ में पैसे डाल सकते हैं या फिर म्यूचुअल फंड जैसे इंस्ट्रुमेंट्स में एसआईपी भी कर सकते हैं. वैसे निवेश में सबसे अच्छा ये रहता है कि आप कई जगह थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top