All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Viral Video: मुसीबत में फंसे बत्तखों के लिए फरिश्ता बना शख्स, यूं बचाई सबकी जान- देखिए वीडियो

Viral Video: इस वीडियो में एक शख्स बतख के बच्चों की जान बचाता नजर आ रहा है. चूजे उड़ ना पाने के कारण बिलडिंग की छत पर फंस गए थे.

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हंसी मजाक के वीडियो वायरल होते रहते हैं. मगर कभी कभी कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बिल्डिंग की छत पर फंसे एक बतख के चूजों को सुरक्षित निकालकर नीचे जमीन पर रख रहा है. चूजे उड़ने में असमर्थ हैं इसीलिए वह शख्स उनकी मदद करना चाहता है. उसका चूजों को रेसक्यू करने का तरीका अनोखा है. शख्स का यही अनोखा तरीका और उसकी दया इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंViral Video Today: बहन की शादी में डांस करते समय लड़की की मौत, जो हुआ हर कोई दहल उठा | देखें वीडियो

आखिर कैसे किया चूजों को रेसक्यू

इस वायरल वीडियो में शख्स बिल्डिंग की छत से चूजों को सुरक्षित नीचे जमीन पर उतारना चाहता है. इसके लिए वह छत के नीचे खड़े होकर, नीचे कूद रहे चूजों को बारी बारी से कैच करने लगा. दरअसल, चूजे उड़ने में असमर्थ हैं इसीलिए अपनी बतख मां को नीचे जाता देख वे सभी 11 चूजे भी मां के पीछे पीछे कूदने के लिए तैयार हो गए. उन बच्चों को नीचे कूदने के खतरे के बारे में कोई ज्ञान नहीं था. मां तो आराम से नीचे जमीन पर उतर गई लेकिन चूजों के लिए खतरा बना रहा. उन्हीं चूजों के लिए ये शख्स फरिश्ता बनकर सामने आया. शख्स ने नीचे उतर रहे सभी चूजों को बॉल की तरह कैच करके उन्हें मरने से बचा लिया. बाद में, जब एक चूजा ऊपर ही रह गया तो शख्स खुद ऊपर चढ़कर उस आखिरी चूजे को नीचे उतारकर उसकी मां को सौंप दिया.

यहां देखें वीडियो

लोगों की प्रतिक्रियाः

ये भी पढ़ें– Viral Video: वड़ा पाव गर्ल की महिला से हो गई भयंकर लड़ाई, सड़क पर ही मच गया बवाल | देखें वीडियो

इस वीडियो को X पर शेयर किया गया है. @TheFigen_ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “ये काफी क्यूट वीडियो है.” इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. इसको अभी तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 90 हजार से ज्यादा लोगोंं ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “दयालु होना बहुत अच्छी बात है.” तो दूसरे यूजर ने लिखा- “यह बहुत अच्छा था.. कुछ लोग हैं जो इंसानों और जानवरों की परवाह करते हैं.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top