जाह्नवी कपूर इन दिनों राजकुमार राव संग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई है. आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस का रेड ड्रेस में कातिलाना अंदाज दिखा. अपने लेटेस्ट लुक और फैशन सेंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने उर्फी जावेद की भी जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें – Vicky Kaushal ने ‘छावा’ की शूटिंग कर ली खत्म, रैपअप पर लिखा-‘बिना कुछ ड्रामा के ये पूरी नहीं हो सकती…’
नई दिल्ली. जाह्नवी कपूर इन दिनों राजकुमार राव संग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई है. आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के अलावा ये एक्ट्रेस आए दिन अपने फैशन सेंस के चलते भी छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ‘मिस्टर’ एंड मिसेज माही’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान रेड कलर की ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में एक्ट्रेस किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही थीं.
ये भी पढ़ें – आमिर खान ने की अपनी हिट फिल्म के अलगे पार्ट की घोषणा, सोनाली बेंद्रे भी आएंगी नजर, पढ़ें पूरी डिटेल्स
रेड ड्रेस में बिजलियां गिराने वाली जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान बताया कि वह इंडस्ट्री में किसे अपना फैशन आइकॉन मानती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने इस सेशन में अपने फैशन सेंस के बारे में भी बात की. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी एक्ट्रेस जेंडया और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस की खूब सराहना की.
जेंडया को कॉपी करती हैं जाह्नवी?
इस दौरान जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि क्या वह अमेरिकी एक्ट्रेस जेंडया को कॉपी करती हैं? इसके जवाब में वह कहती हैं, ‘हां, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने ‘चैलेंजर्स’ और ‘ड्यून : पार्ट टू’ के प्रमोशन के लिए जो किया, उससे मैं बहुत प्रेरित हूं और सिर्फ वो ही नहीं, मुझे लगता है कि उर्फी जावेद भी अपने फैशन के साथ उतनी ही क्रिएटिव हैं’.
ये भी पढ़ें – पिता सुपरस्टार, भाई भी हैं टॉप के हीरो, अब बेटी के कदम से डोला बॉलीवुड हसीनाओं का सिंहासन, खूबसूरती देख कहेंगे उफ्फ…
एक्ट्रेस ने ड्रेसिंग और प्रमोशन आउटफिट्स के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि जब आप किसी फिल्म का प्रचार कर रहे होते हैं तो एक कलाकार के रूप में हम सभी को अपने किरदार के अनुसार कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. मैंने वास्तव में ‘धड़क’ को छोड़कर कभी ऐसा नहीं किया है. फिल्म की थीम के अनुसार, कपड़े पहनते हुए मुझे एहसास हुआ कि एक कलाकार के रूप में हम कैसे दिखते हैं और हम कैसे कपड़े पहनते हैं, इस पर काफी ध्यान दिया जाता है.’