All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोने के गिर गए दाम, चांदी भी फिसली; 13 मई को बाजार जाने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

gold

Gold Price Today: भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी दोनों की चमक धीमी पड़ी है. आज दोनों ही मेटल्स में गिरावट दर्ज हो रही है.

ये भी पढ़ें – रतन टाटा की इस कंपनी पर लोगों को भरोसा, हर दिन 194 करोड़ का मुनाफा, शेयर होल्डर्स को भी किया खुश

Gold Price Today: अक्षय तृतीया के बाद सोमवार (13 मई) को सोने के दामों में तेज गिरावट देखी जा रही है. खासकर, भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी दोनों की चमक धीमी पड़ी है. आज दोनों ही मेटल्स में गिरावट दर्ज हो रही है. MCX पर गोल्ड 386 रुपये (0.53%) की गिरावट के साथ 72341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. शुक्रवार को गोल्ड 72,727 रुपये पर बंद हुआ था. उस दिन शाम में गोल्ड फ्यूचर में 1200 रुपये की तेजी आई थी. सिल्वर फ्यूचर भी आज तेजी पर था. MCX पर आज चांदी 455 रुपये (-0.54%) की गिरावट के साथ 84,455 पर ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को चांदी 84,910 रुपये पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Prices:पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, क्या है आपके लिए गुड न्यूज? जानिए आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

घरेलू वायदा बाजार में भले ही मेटल्स गिरावट पर हैं, लेकिन ग्लोबल मार्केट तेजी पर चल रहे हैं. यूएस में स्पॉट गोल्ड 1 पर्सेंट चढ़कर 2,369.49 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. जून कॉन्ट्रैक्ट वाला गोल्ड फ्यूचर भी 1.5 पर्सेंट के उछाल के साथ 2,375 डॉलर प्रति औंस पर था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल्स में तेजी के पीछे अमेरिका में बेरोजगारी दावों के नवीनतम आंकड़ों से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत हैं. इससे यह विश्वास बढ़ा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस वर्ष ब्याज दर में कटौती शुरू कर सकता है. फाइनेंशियल मार्केट में ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि यूएस सेंट्रल बैंक सितंबर की बैठक से दरों में कटौती करना शुरू कर सकता है.

ये भी पढ़ें – गौतम अडानी की धमाकेदार एंट्री, Adani One App से होगी ट्रेन टिकट बुकिंग, चुटकियों में मिलेगी कंफर्म टिकट!

सर्राफा बाजार में क्या हैं रेट?

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम चढ़े थे. शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 950 रुपए चढ़कर 73,000 रुपए के स्तर को पार कर गई थी. सोने की कीमत 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये उछलकर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top