All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL playoff scenarios: RCB ने बदल दिया सारा समीकरण, 3 टीमें बाहर, पर 6 अब भी प्लेऑफ की रेस में, KKR…

IPL playoff scenarios: आईपीएल 2024 में 62 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स को छोड़ दें तो तो किसी भी टीम का प्लेऑफ खेलना पक्का नहीं है. केकेआर के अलावा 6 टीमें अब भी ऐसी हैं, जो टॉप-4 में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं. इनमें राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स हैं.

ये भी पढ़ें– IPL 2024: KKR ने प्लेऑफ में बुक की जगह, कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप, बुमराह का पर्पल कैप पर कब्जा

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में 62 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को छोड़ दें तो तो किसी भी टीम का प्लेऑफ खेलना पूरी तरह पक्का नहीं है. अब भी केकेआर के अलावा 6 ऐसी टीमें हैं, जो टॉप-4 में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं. इनमें राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स हैं. आइए जानते हैं इन 6 टीमों में सबसे प्लेऑफ खेलने की संभावना किसकी ज्यादा है और क्यों.

आईपीएल में रविवार को दो मुकाबले हुए. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराया. दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. इन मुकाबलों के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स 9 मैच जीतकर 18 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. उसका प्लेऑफ खेलना तय है. अब उसकी निगाह टॉप-2 में जगह बनाने पर है.

ये भी पढ़ें– IPL 2024 CSK vs GT: 22 साल के बैटर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, शतक ठोक मनाया जश्न, 17 साल में पहली बार…

राजस्थान की राह मुश्किल बना सकती हैं CSK, SRH, LSG
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से हारकर भी पॉइंट टेबल में 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. उसका रनरेट 0.349 है. हार की हैट्रिक बना चुकी आरआर के अभी 2 मैच बाकी हैं. अगर वह इनमें से एक भी जीत ले तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ खेलना तय कर लेगी. लेकिन अगर वह दोनों मैच हार जाए तो अगर-मगर का समीकरण उसे परेशान कर सकता है. वजह- अभी चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ की टीमें 16 अंक तक पहुंच सकती हैं. यदि ऐसा हुआ तो राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ में से कोई तीन टीम ही आगे बढ़ेगी. वह तीन टीम कौन सी होंगी, यह नेटरनरेट तय करेगा. हालांकि, इस पूरे समीकरण में राजस्थान रॉयल्स के लिए राहत की बात यह है कि उसका रनरेट पॉजिटिव है, जबकि लखनऊ और दिल्ली का निगेटिव. यही वह बात है जो आरआर की 16 अंक के साथ भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

चेन्नई जीती तो प्लेऑफ में, हारी तो अगर-मगर में फंसेगी 
चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए रास्ता थोड़ा टेढ़ा है. अगर वह अपना आखिरी मैच जीती तो 16 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. अगर सीएसके अपना आखिरी मैच हारी तो फिर वह मुश्किल में घिर सकती है. वजह- अभी सीएसके के अलावा हैदराबाद (एसआरएच) के 14 अंक है. चेन्नई हारी तो बेंगलुरू (आरसीबी) के भी 14 अंक हो जाएंगे. दिल्ली और लखनऊ भी 14 अंक हासिल कर सकते हैं. यानी अगर 14 अंक में रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो नेटरनरेट बेहतर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें– IPL Playoff Scenario: विराट कोहली के दम पर RCB प्लेऑफ की रेस में, जानें कैसे पहुंच सकती है… ये है पूरा गणित

IPL Point Table,

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का अगला मैच शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से है. आरसीबी लगातार 5 मैच जीत चुकी है. ऐसे में जब वह अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने उतरेगी तो पलड़ा उसका ही भारी रह सकता है. प्लेऑफ की संभावना बात करें तो बेंगलुरू के लिए यह मैच करो या मरो का है. अगर आरसीबी जीती तो 14 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में शामिल रहेगी. अगर वह मैच हारी तो उसके 12 अंक ही रह जाएंगे और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

लखनऊ सुपरजायंट्स को चाहिए बड़ी जीत
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 12 मैच से 12 अंक लेकर पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है. टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली एलएसजी का प्रदर्शन दूसरे हाफ में कमजोर पड़ा है. इसी वजह से उसका नेटरनरेट (-0.769) भी निगेटिव हो गया है. हालांकि, प्लेऑफ की रेस में यह टीम दमदारी से मौजूद है. अगर यह टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत ले तो फिर यह 16 अंक तक पहुंच जाएगी. इससे प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. लेकिन अगर एलएसजी की टीम अपने दो में से एक मैच हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. वजह उसका निगेटिव रनरेट है. ऐसा नहीं है कि 14 अंक के साथ टीमें प्लेऑफ में नहीं जा सकतीं. इस बात की पूरी संभावना है कि कोई एक टीम 14 अंक के साथ ही प्लेऑफ में जाए. लेकिन 14 अंक के साथ वही टीम प्लेऑफ में जाएगी, जिसका नेटरनरेट बेहतर हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top