All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour Package: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का सुनहरा मौका, आईआरसीटीसी दे रहा है शानदार ऑफर, जानिए किराया

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी समेत गुजरात के कई जगहों की सैर कर सकते हैं. 8 दिन के इस टूर पैकेज के लिए आपको कम से कम 34,090 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप इस यात्रा में रुचि रखते हैं तो यहां जानिए इस पैकेज से जुड़ी खास बातें.

ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की ये स्पेशल सुविधा, E-Filing पोर्टल पर जोड़ा नया फीचर

नई दिल्ली. गुजरात के वडोदरा शहर से कुछ दूर स्थित केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में बने विशाल मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को देखने के लिए कई पर्यटक वहां जाते हैं. विश्व के सबसे ऊंचे इस स्टैच्यू को नर्मदा नदी के टापू पर बनाया गया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का सुनहरा मौका दे रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ घूमने का भी मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत कोच्चि से होगी. यह यात्रा 13 जून, 2024 को शुरू होगी. टूर पैकेज में यात्रियों को 8 दिन और 7 रातें बिताने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.

ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए है ये 6 फॉर्म, जानिए कौन सा फॉर्म किसके लिए है सही

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Divine Gujarat With Statue Of Unity-Flight Package Ex Kochi (SEA17)
डेस्टिनेशन कवर – अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ
कितने दिन का होगा टूर – 7 रात और 8 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 13 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
कैटेगरी – कंफर्ट

ये भी पढ़ें– How to Transfer Shares: आपके पास भी है एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट ? जानिए शेयरों को एक-दूसरे में कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर

जानें कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 34,090 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर आप ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में आपको प्रति व्यक्ति 34,090 रुपये खर्च करने होंगे. डबल ऑक्यूपेंसी आपको प्रति व्यक्ति 35,620 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको प्रति व्यक्ति 48,560 रुपये खर्च करने होंगे.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 82879320682/ 8287932095/ 8287932117/ 8287932064/ 8287932098/ 9003140655 पर संपर्क कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top